हरमनप्रीत कौर की टीम को आखिरी ओवर में मिली हार, दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर की तूफानी पारी 

WBBL - Melbourne Renegades v Sydney Sixers
WBBL - Melbourne Renegades v Sydney Sixers

WBBL 2023 के 14वें मुकाबले में मेलबर्न रेनेगेड्स को सिडनी सिक्सर्स (MR-W vs SS-W) के खिलाफ 6 रनों से करीबी हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए सिक्सर्स की टीम ने 20 ओवर में 164/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में रेनेगेड्स की टीम पूरे ओवर खेलकर 158/9 का ही स्कोर बना पाई। सिडनी सिक्सर्स की एश्ली गार्डनर (30 गेंद 37, 2/37 और 2 कैच) को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

सिडनी सिक्सर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन टीम को जल्द ही पहला झटका लग गया। पारी के तीसरे ओवर में 15 के स्कोर पर सूजी बेट्स 12 गेंदों में 10 रन बनाकर चलती बनीं। कप्तान एलिस पेरी और एश्ली गार्डनर (37) ने पारी को संभाला और स्कोर को 83 तक पहुँचाया। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 68 रनों की साझेदारी हुई। इस साझेदारी को जॉर्जिया वारेहम ने तोड़ा और 12वें ओवर में गार्डनर को चलता किया।

टीम ने 14वें ओवर में 100 रन पूरे किये लेकिन 15वें ओवर में पेरी 41 गेंदों में 50 रन बनाकर आउट हो गईं। आखिरी में कुछ और विकेट गिरे लेकिन क्लो ट्रायन ने जबरदस्त पारी खेली और 16 गेंदों में पांच छक्कों की मदद से 41 रन बनाकर अपनी टीम के स्कोर को 160 के पार पहुँचाया। मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए हेली मैथ्यूज ने तीन और जॉर्जिया वैरहम ने दो विकेट हासिल किये।

लक्ष्य के जवाब में मेलबर्न रेनेगेड्स की शुरुआत बढ़िया रही। कप्तान हेली मैथ्यूज (15) के साथ मिलकर टैमी ब्यूमोंट ने 6.4 ओवर में 59 रन जोड़े। ब्यूमोंट 24 गेंदों में 43 रन बनाकर सातवें ओवर में 60 के स्कोर पर आउट हुईं। 11वें ओवर में हरमनप्रीत कौर (8) रन आउट हो गईं और टीम को 81 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा। जोसेफिन डूली ने 19 गेंदों में 19 रनों की पारी खेली। मेलबर्न रेनेगेड्स ने 15 ओवर में ही छह विकेट गंवा दिए और उनका स्कोर 99 था।

यहाँ से टीम को 30 गेंदों में 66 रनों की दरकार थी। जार्जिया वैरहम (31) ने सारा कोयटे (21) के साथ आठवें विकेट के लिए 15 गेंदों में 36 रन जोड़कर पारी को संभाला। मामला आखिरी ओवर में गया और टीम को जीत के लिए 13 रन बनाने थे लेकिन तीसरी ही गेंद पर वैरहम आउट हो गईं और इस ओवर में सिर्फ 6 रन ही आये। इस तरह टीम को हार का सामना करना पड़ा। सिडनी सिक्सर्स की तरफ से लॉरेन चीटल, एश्ली गार्डनर और मैटलान ब्राउन ने दो-दो विकेट अपने नाम किये।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now