WBBL 2023 में 17 नवंबर का दिन डबल हैडर वाला रहा। पहला मुकाबला मेलबर्न स्टार्स और होबार्ट हरिकेन्स के बीच खेला गया, वहीं दूसरे मुकाबले में ब्रिस्बेन हीट और मेलबर्न रेनेगेड्स की भिड़ंत हुई। होबार्ट हरिकेन्स की जीत में लिजेल ली (77* और 3 स्टंपिंग) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, वहीं मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए कप्तान हेली मैथ्यूज ने ऑलराउंड प्रदर्शन (46, 1/29 और 2 कैच) से अपनी टीम को विजयी बनाया और प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड जीता।
आइये नजर डालते हैं आज के मुकाबलों के हाल पर:
मेलबर्न स्टार्स vs होबार्ट हरिकेन्स, मैच 42
इस मुकाबले में होबार्ट हरिकेन्स ने 23 गेंद शेष रहते 8 विकेट से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए मेलबर्न स्टार्स की टीम बड़ा स्कोर नहीं बना पाई और 19.1 ओवर में 121 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। टीम की तरफ से कप्तान मेग लैनिंग ने सबसे ज्यादा 27 रन बनाये, वहीं एनाबेल सदरलैंड ने भी 24 रनों का योगदान दिया। होबार्ट हरिकेन्स के लिए मौली स्ट्रानो और निकोला कैरी ने तीन-तीन विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए होबार्ट हरिकेन्स को शुरूआती दो झटके लगे लेकिन लिजेल ली और निकोला कैरी ने तीसरे विकेट के लिए 99 रनों की अविजित साझेदारी करते हुए अपनी टीम को 17वें ओवर में ही लक्ष्य तक पहुंचा दिया। लिजेल ने 49 गेंदों में नौ चौके और चार छक्के की मदद से नाबाद 77 रनों की पारी खेली, जबकि कैरी ने 38* रनों का योगदान दिया।
ब्रिस्बेन हीट vs मेलबर्न रेनेगेड्स, मैच 43
इस मैच में मेलबर्न रेनेगेड्स ने 2 रन से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए मेलबर्न रेनेगेड्स ने कप्तान हेली मैथ्यूज के 46 और एम्मा डी ब्रो के 42 रनों की मदद से 20 ओवर में 169/7 का स्कोर खड़ा किया।
लक्ष्य के जवाब में ब्रिस्बेन हीट ने मामला आखिरी ओवर तक पहुँचाया, जिसमें उसे जीत के लिए 6 रन बनाने थे और दो विकेट शेष थे। टीम एक विकेट खोकर सिर्फ 3 रन ही बना पाई और मुकाबला हार गई। ग्रेस हैरिस ने 36 गेंदों में 65 रनों की पारी खेली।