WBBL 2023 में 29 अक्टूबर को डबल हेडर रहा। पहले मुकाबले में मेलबर्न स्टार्स ने अपनी हार का सिलसिला तोड़ा और पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ 7 रन से जीत दर्ज की, वहीं दूसरे मुकाबले में ब्रिस्बेन हीट को एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ 59 रन से हार झेलनी पड़ी।
आइये नजर डालते हैं मैचों के हाल पर :
मेलबर्न स्टार्स vs पर्थ स्कॉर्चर्स, 15वां मैच
पहले बल्लेबाजी करते हुए मेलबर्न स्टार्स की टीम ने 20 ओवर में 154/7 का स्कोर बनाया। टीम के लिए एनाबेल सदरलैंड ने 27 गेंदों में 49 रनों की धुआंधार पारी खेली। वहीं एलिस कैप्सी ने भी 31 रनों का योगदान दिया। हालाँकि, कप्तान मेग लैनिंग का बल्ला नहीं चला और लगातार दूसरे मुकाबले में सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गईं।
155 के लक्ष्य के जवाब में पर्थ स्कॉर्चर्स की तरफ से खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन देखने को मिला। टीम की टॉप तीन बल्लेबाज 40 रनों के अंदर ही पवेलियन लौट गईं। दोनों ओपनर बेथ मूनी और क्लो पिपरो एवं कप्तान सोफी डिवाइन ने क्रमशः 9-9 रन बनाये। मध्यक्रम में मैडी डार्क ने 33 गेंदों में 45 रनों की पारी खेली और 15वें ओवर में 95 के स्कोर पर आउट हुईं। अलाना किंग 15 गेंदों में 21 रन बनाकर नाबाद रहीं लेकिन टीम को लक्ष्य तक नहीं पहुंचा पाईं। मेलबर्न स्टार्स की सोफी डे ने चार विकेट अपने नाम किये।
एडिलेड स्ट्राइकर्स vs ब्रिस्बेन हीट, 16वां मैच
पहले खेलते हुए एडिलेड स्ट्राइकर्स को शुरुआत झटके लगे लेकिन मध्यक्रम में ब्रिजेट पैटरसन ने 53 गेंदों में 70 और मैडी पेन्ना ने 29 गेंदों में 36 रन बनाकर अपनी टीम को 20 ओवर में 148/4 के स्कोर तक पहुँचने में मदद की। इनके अलावा कप्तान ताहलिया मैक्ग्रा ने 20 गेंदों में 20 रनों की धीमी पारी खेली। ब्रिस्बेन हीट के लिए निकोला हैनकॉक और कप्तान जेस जोनासन ने दो-दो विकेट लिए।
लक्ष्य के जवाब में ब्रिस्बेन हीट की पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और टीम 16 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर सिर्फ 89 रन ही बना पाई। जेस जोनासन ने सबसे ज्यादा 22 रनों की पारी खेली। मौजूदा सीजन में यह टीम की पांच मैचों में पहली हार रही। हालाँकि, टीम अभी भी अंकतालिका में टॉप पर मौजूद है। एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए मेगन शूट और अमांडा-जेड वेलिंगटन ने तीन-तीन विकेट लिए।