WBBL 2023 में 4 नवंबर को भी दो मुकाबले खेले गए। 23वें मैच में सिडनी थंडर ने मेलबर्न स्टार्स को हराया। पांच मैचों में चार जीतकर 8 अंक के साथ सिडनी थंडर की टीम दूसरे स्थान पर है, जबकि मेलबर्न स्टार्स की टीम सात मैचों में सिर्फ दो जीतकर 4 अंक लेकर छठे स्थान पर है। वहीं, 24वें मैच में ब्रिस्बेन हीट ने होबार्ट हरिकेन्स के खिलाफ जीत दर्ज की। ब्रिस्बेन हीट छह में से पांच मैचों में जीत दर्ज करते हुए 10 अंक के साथ टॉप पर है, जबकि होबार्ट हरिकेन्स छह मैचों में तीन जीत और इतनी ही हार के साथ 6 अंक लेकर पांचवें स्थान पर है।
आइये नजर डालते हैं आज के दोनों मुकाबले के हाल पर :
मेलबर्न स्टार्स vs सिडनी स्टार्स
इस मुकाबले में मेलबर्न स्टार्स को सिडनी थंडर ने 43 गेंदें शेष रहते 9 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेलबर्न स्टार्स की टीम ने 20 ओवर में 123/5 का स्कोर बनाया। एनाबेल सदरलैंड ने सबसे ज्यादा 42 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं सोफिया डंकले ने भी 34 रन बनाये। सिडनी थंडर के लिए हन्ना डार्लिंगटन ने दो विकेट लिए। लक्ष्य के जवाब में सिडनी थंडर की टीम ने प्लेयर ऑफ द मैच चमारी अट्टापट्टू के 69 और ताहिला विल्सन की नाबाद 45 रनों की पारी की बदौलत 12.5 ओवर में ही 128/1 का स्कोर बनाकर जीत दर्ज की।
होबार्ट हरिकेन्स vs ब्रिस्बेन हीट
इस मुकाबले में ब्रिस्बेन हीट ने 16 गेंद शेष रहते 6 विकेट से जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए होबार्ट हरिकेन्स ने 20 ओवर में 120/8 का स्कोर बनाया। टीम की तरफ से कप्तान एलिस विलानी ने सबसे ज्यादा 58 रन बनाये और नाबाद रहीं। रुथ जॉनस्टन ने भी 26 रन बनाये। ब्रिस्बेन हीट के लिए चार्ली नॉट, एमेलिया केर और कर्टनी सिपेल ने दो-दो सफलताएं हासिल की। 121 रनों के लक्ष्य को ब्रिस्बेन हीट ने एमेलिया केर के 43 गेंदों में 59 रनों की बदौलत 18वें ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 124 रन बनाते हुए हासिल कर लिया।