WBBL 2023 के 10वें मुकाबले में पर्थ स्कॉर्चर्स ने होबार्ट हरिकेन्स (PS-W vs HH-W) को 9 गेंद शेष रहते 7 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए होबार्ट हरिकेन्स की टीम ने 20 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 158 का स्कोर बनाया, जवाब में पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम ने 18.3 ओवर में 161/3 का स्कोर बनाते हुए अपनी दूसरी जीत दर्ज की। पर्थ की यह तीन मैचों में दूसरी जीत है और 4 अंक के साथ दूसरे स्थान पर पहुँच गई, जबकि होबार्ट की टीम दो मैचों में दो हार से अंक तालिका में सबसे नीचे है।
टॉस जीतकर होबार्ट हरिकेन्स ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम को पांचवें ओवर में 28 के स्कोर पर पहला झटका लगा और लिजेल ली (5) रन बनाकर लिली मिल्स का शिकार बनीं। छठे ओवर में 37 के स्कोर पर ब्रायनी स्मिथ (3) को अलाना किंग ने चलता किया। कप्तान एलिस विलानी भी 26 गेंदों में 39 रन बनाकर 51 के स्कोर पर आउट हो गईं। कुछ और विकेट गिरने से टीम का स्कोर 11वें ओवर में ही 67/6 हो गया। यहाँ से नाओमी स्टेलेनबर्ग ने सातवें विकेट के लिए हेली सिल्वर-होल्म्स (25) के साथ 84 रन जोड़े और 19वें ओवर में स्कोर को 150 के पार पहुँचाया। स्टेलेनबर्ग ने 29 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली। आखिरी दो ओवरों में ज्यादा रन नहीं आये और टीम सिर्फ 158 का ही स्कोर बना पाई। पर्थ स्कॉर्चर्स की तरफ से क्लो एन्सवर्थ ने सबसे ज्यादा तीन, अलाना किंग और एमी एडगर ने दो-दो विकेट लिए।
लक्ष्य के जवाब में पर्थ स्कॉर्चर्स की शुरुआत बढ़िया रही। लॉरेन विनफील्ड (29) के साथ मिलकर बेथ मूनी ने 7.5 ओवर में 68 रन जोड़े। मूनी ने 33 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली और मैडी डार्क (33 गेंद 45) के साथ स्कोर को 100 के पार पहुँचाया। बेथ मूनी 13वें ओवर में 106 के स्कोर पर आउट हुईं। डार्क ने कप्तान सोफी डिवाइन (23) के साथ मिलकर 26 गेंदों में 42 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचा दिया और फिर 19वें ओवर में जीत दिला दी। एमी जोंस ने भी नाबाद 7 रन बनाये।