WBBL में 12 नवंबर को भी डबल हेडर रहा और दो मुकाबले देखने को मिले। पहले मुकाबले में पर्थ स्कॉर्चर्स ने सिडनी थंडर (PS-W vs ST-W) के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की। वहीं दूसरे मुकाबले में मेलबर्न रेनेगेड्स को मेलबर्न स्टार्स (MR-W vs MS-W) के खिलाफ करीबी हार झेलनी पड़ी।
आइये नजर डालते हैं दोनों मुकाबलों के हाल पर:
पर्थ स्कॉर्चर्स vs सिडनी थंडर, मैच 36
इस मकाबले में सिडनी थंडर को 42 रनों से शिकस्त मिली। पहले खेलते हुए पर्थ स्कॉर्चर्स ने 20 ओवर में 159/4 का स्कोर बनाया, जिसमें बेथ मूनी की 61 गेंदों में 101 रनों की नाबाद शतकीय पारी शामिल रही। क्लो पिपारो ने भी 22 रनों की नाबाद पारी खेली। सिडनी थंडर के लिए हन्नाह डार्लिंगटन ने दो विकेट चटकाए।
लक्ष्य के जवाब में सिडनी थंडर पूरे ओवर खेलने के बावजूद 117/8 का ही स्कोर बना पाई। टीम के लिए फिबी लिचफील्ड ने सबसे ज्यादा 45 रनों की पारी खेली। वहीं कप्तान सैमी-जो जॉनसन 34 रन बनाकर नाबाद रहीं लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाईं। पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए एमी एडगर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किये। वहीं सोफी डिवाइन और क्लो एन्सवर्थ ने दो-दो विकेट लिए।
मेलबर्न रेनेगेड्स vs मेलबर्न स्टार्स, मैच 37
इस मुकाबले में मेलबर्न स्टार्स को 4 रन से जीत मिली। पहले खेलते हुए मेलबर्न स्टार्स ने 20 ओवर में 144/5 का स्कोर बनाया। टीम के लिए कप्तान मेग लैनिंग ने सबसे ज्यादा 49 गेंदों में 67 रन बनाये। वहीं एनाबेल सदरलैंड ने 16 गेंदों में 24 रन बनाये। मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए सारा कोयट ने दो विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए मेलबर्न रेनेगेड्स ने 20 ओवर में 140/6 का स्कोर बनाया। हरमनप्रीत कौर ने सबसे ज्यादा 37 रन बनाये लेकिन उन्होंने 39 गेंदें खेली और उनकी पारी काफी धीमी रही। टैमी ब्यूमोंट ने 33 और कप्तान हेली मैथ्यूज ने 32 रनों का योगदान दिया। इन सब के योगदान के बावजूद टीम आखिरी ओवर में जीत के लिए 14 रन नहीं बना पाई और मुकाबला हार गई।