WBBL 2023 के 41वें मैच में पर्थ स्कॉर्चर्स ने सिडनी सिक्सर्स (PS-W vs SS-W) को 61 रनों से हराया और सीजन की आठवीं जीत दर्ज करते हुए, 16 अंक लेकर अंकतालिका के टॉप पर जगह बनाई। पहले खेलते हुए पर्थ स्कॉर्चर्स ने 20 ओवर में 189/6 का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में सिडनी सिक्सर्स की पूरी टीम 19.3 ओवर में 128 रन बनाकर ढेर हो गई। पर्थ स्कॉर्चर्स की बेथ मूनी को 57 गेंदों में 91 रनों की नाबाद पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
सिडनी सिक्सर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और पर्थ स्कॉर्चर्स को शुरुआत में ही झटका लगा। तीसरे ओवर में 15 के स्कोर पर सोफी डिवाइन (12) रन आउट हो गईं। मैडी डार्क अपना खाता भी नहीं खोल पाईं और चौथे ओवर में 24 के स्कोर पर एश्ली गार्डनर ने पवेलियन की राह दिखाई। यहाँ से बेथ मूनी ने नताली सीवर (16 गेंद, 26) के साथ मिलकर 56 रन जोड़े और स्कोर को 80 तक ले गईं। सीवर को नौवें ओवर में एलिसा पेरी ने आउट किया।
बेथ मूनी ने 33 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और एमी एडगर (13) के साथ मिलकर स्कोर को 100 के पार पहुँचाया। एमी जोंस ने 13 गेंदों में 28 रनों की पारी खेली और अंत तक नाबाद रहने वाली बेथ मूनी के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 49 रनों की साझेदारी निभाते हुए स्कोर को 168 तक पहुँचाया। मूनी ने 57 गेंदों में नौ चौके और चार छक्के की मदद से नाबाद 91 रन बनाये। सिडनी सिक्सर्स के लिए एलिस पेरी और एश्ली गार्डनर ने दो-दो विकेट लिए।
लक्ष्य के जवाब में सिडनी सिक्सर्स को भी चौथे ओवर में ही पहला झटका लग गया और 24 के स्कोर पर मैटलान ब्राउन (6) को एमी एडगर ने चलता किया। एश्ली गार्डनर (6) और एरिन बर्न्स (9) भी सस्ते में निपट गईं। कप्तान एलिस पेरी ने 29 गेंदों में 40 रनों की पारी खेली लेकिन 11वें ओवर में 71 के स्कोर पर आउट हो गईं।
13वें ओवर में 93 के स्कोर क्लो ट्रायन (13) और 14वें ओवर में सूजी बेट्स (11) के आउट होने से टीम की सारी उम्मीदें खत्म हो गईं। आखिर में सिडनी सिक्सर्स की पारी तीन गेंद शेष रहते ही समाप्त हो गई। पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए क्लो एन्सवर्थ, एमी एडगर और अलाना किंग ने दो-दो विकेट लिए।