WBBL 2023 के छठे मैच में सिडनी थंडर ने सिडनी सिक्सर्स (ST-W vs SS-W) को 42 रनों से हराकर अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की, जबकि सिक्सर्स को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए सिडनी थंडर ने 20 ओवर में 190/5 का स्कोर बनाया, जवाब में सिडनी सिक्सर्स की टीम पूरे ओवर खेलने के बावजूद 148/9 का ही स्कोर बना पाई। सिडनी थंडर की चमारी अट्टापट्टू (39 गेंद 52 और 3/20) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
सिडनी सिक्सर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और उनका फैसला गलत रहा। सिडनी थंडर के लिए चमारी अट्टापट्टू ने ताहिला विल्सन (29 गेंद 33) के साथ मिलकर 11.1 ओवर में 98 रन जोड़े। 12वें ओवर में विल्सन के बाद अट्टापट्टू भी आउट हो गईं और उन्होंने 39 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्के की मदद से 52 रनों का योगदान दिया। नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए आईं फिबी लिचफील्ड ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की। हालाँकि अन्य छोर से कुछ खास योगदान नहीं देखने को मिला। कप्तान हीदर नाइट ने 14 गेंदों में 18 रनों की पारी खली। लिचफील्ड ने सिर्फ 28 गेंदों में नाबाद 54 रन जड़कर अपनी टीम के स्कोर को 200 के करीब पहुँचाया। उनकी पारी में छह चौके और तीन छक्के शामिल रहे। सिडनी सिक्सर्स के लिए जेस केर और लॉरेन चीटल ने दो-दो विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिडनी सिक्सर्स की ओपनर्स कुछ खास नहीं कर पाईं और सस्ते में पवेलियन लौट गईं। कप्तान एलिस पेरी ने 16 गेंदों में तेजी से 31 रनों की पारी खेली लेकिन वो भी छठे ओवर में 40 के स्कोर पर पवेलियन लौट गईं। मध्यक्रम में एरिन बर्न्स ने 16 गेंदों में 29 और मैटलान ब्राउन ने 18 गेंदों में 23 रनों का योगदान दिया। बाकी बल्लेबाजों की तरफ से कुछ खास प्रदर्शन नहीं देखने को मिला और टीम पूरे ओवर खेलकर 150 के आंकड़े को भी नहीं पार कर पाई और मैच हार गई। चमारी अट्टापट्टू और हीदर नाइट ने सिडनी थंडर के लिए तीन-तीन विकेट अपने नाम किये।