WBBL: एडिलेड स्ट्राइकर्स ने ड्रेसिंग रूम में मनाया खिताबी जीत का जश्न, देखिए वीडियो 

Ankit
WBBL
WBBL 'The Final' - Sydney Sixers v Adelaide Strikers

विमेंस बिग बैश लीग (WBBL) के आठवें सीजन के फाइनल मुकाबले में एडिलेड स्ट्राइकर्स (Adelaide Strikers) ने सिडनी सिक्सर्स (Sydney Sixers) को 10 रन से हरा दिया। यह WBBL के अब तक के इतिहास में एडिलेड स्ट्राइकर्स का पहला खिताब है। इस जीत का जश्न एडिलेड की टीम ने जमकर मनाया है।

Ad

मैदान में जीत की खुशी मनाने के बाद एडिलेड की खिलाड़ियों ने ड्रेसिंग रूम में भी जश्न मनाया, जिसका वीडियो एडिलेड स्ट्राइकर्स ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एडिलेड की सभी खिलाड़ी और सहायक स्टाफ गोला बनाकर नाच रहे हैं। वहीं इस घेरे के बीच में एक खिलाड़ी ट्रॉफी हाथ में लिए खड़ी है। एडिलेड स्ट्राइकर्स की इस वीडियो में खिलाड़ी शोर करते और झूमते हुए देखे जा सकते हैं।

Ad

वहीं अगर फाइनल की बात करें तो एडिलेड स्ट्राइकर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। केटी मैक और लौरा वोल्वार्ड्ट की सलामी जोड़ी ने स्ट्राइकर्स को अर्धशतकीय साझेदारी दिलाकर अच्छी शुरुआत दिलाई। मैक ने 26 गेंदों में 31 रन बनाए जबकि वोल्वार्ड्ट ने 16 गेंदों में 15 रनों का योगदान दिया।

उम्दा शुरुआत के बाद मिडिल ओवर्स में स्ट्राइकर्स के बल्लेबाजों ने कुछ धीमा खेल दिखाया। हालांकि, डॉटिन ने तेज अर्धशतक लगाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया। डॉटिन ने 37 गेंदों में नाबाद 52 रन बनाए, जिसमें छह चौके और दो छक्के शामिल थे।

जवाब में सिडनी सिक्सर्स ने 16 के स्कोर तक ही अपने चार विकेट खो दिए। मुश्किल घड़ी में एलिस पेरी ने 32 गेंदों में 33 रन और मैटलन ब्राउन के 17 गेंदों में 34 रनों की पारी के दम पर कुछ संघर्ष किया लेकिन जीत दिलाने में कामयाबी नहीं मिली।

एडिलेड स्ट्राइकर्स ने आठवें प्रयास में अपना पहला WBBL खिताब जीता है। सिडनी सिक्सर्स ने लीग स्टेज में धाकड़ खेल दिखाया था लेकिन फाइनल में आकर टीम चूक गई।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications