भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) वुमेंस बिग बैश लीग (WBBL) में हिस्सा लेंगी। वो बीबीएल के आगामी सीजन में मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए खेलेंगी। हरमनप्रीत कौर को मेलबर्न की टीम ने साइन किया था। अब वुमेंस बिग बैश लीग ने हरमन को लेकर एक ट्वीट किया है और पूछा है कि कौन-कौन उन्हें वुमेंस बिग बैश लीग में खेलते हुए देखने के लिए एक्साइटेड है।हरमनप्रीत कौर की अगर बात करें तो वुमेंस क्रिकेट में वो काफी विस्फोटक बल्लेबाज हैं। हाल ही में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच में सिर्फ 111 गेंद पर 143 रन बना दिए थे। इससे पता चलता है कि वो कितनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करती हैं।हरमनप्रीत कौर को लेकर वुमेंस बिग बैश लीग ने किया ट्वीटवुमेंस बिग बैश लीग की तरफ से एक ट्वीट किया गया है, जिसमें हरमनप्रीत कौर को लेकर सवाल पूछा गया। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा 'हरमनप्रीत कौर को अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में देखने के लिए कौन-कौन उत्साहित है? अपने हाथ खड़े करें।'Weber Women's Big Bash League@WBBL🤚 up who's excited to see @ImHarmanpreet back in Australia next month?! @RenegadesWBBL | #WBBL0828931🤚 up who's excited to see @ImHarmanpreet back in Australia next month?! @RenegadesWBBL | #WBBL08 https://t.co/rDadRZGdzCहरमनप्रीत कौर पिछले सीजन भी मेलबर्न रेनेगेड्स का हिस्सा थीं और उनके लिए जबरदस्त प्रदर्शन किया था। भारतीय कप्तान ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 406 रन और सबसे ज्यादा 15 विकेट चटकाए थे। उन्होंने टूर्नामेंट में कुल 18 छक्के लगाए थे और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनी थीं।रेनेगेड्स के साथ दोबारा करार करने के बाद हरमनप्रीत ने कहा था 'मैं रेनेगेड्स में वापस आने के लिए उत्साहित हूं। मुझे पिछले सीज़न में टीम के माहौल का हिस्सा बनने में बहुत मज़ा आया और मुझे ऐसा लगता है कि इससे मुझे अपने कुछ बेहतरीन क्रिकेट का निर्माण करने में मदद मिली। निजी तौर पर, मैं सिर्फ टीम के लिए अपनी भूमिका निभाना चाहती थी और ऐसा करने में कामयाब हो पाना सुखद था। हमने पिछले साल एक टीम के रूप में एक-दूसरे का समर्थन किया और कुछ अच्छे परिणाम प्राप्त करने में सफल रहे।'