शीर्ष क्रम में हम अंजिक्य रहाणे को मौका दे रहे हैं: विराट कोहली

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि टीम मैनेजमेंट शीर्ष क्रम के लिए अंजिक्य रहाणे को प्रोत्साहित कर रहा है, जबकि के एल राहुल को मध्यक्रम के बल्लेबाज के तौर पर रखा जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच की पूर्व संध्या पर कोहली ने चेन्नई में पत्रकारों से बातचीत में ये बात कही। कोहली ने कहा कि ' अगर आप एक उसी स्थान पर बल्लेबाजी करना चाहते हैं जिस क्रम पर एक फॉर्मेट में करते हैं तो फिर टीम का संतुलन बनाने में काफी दिक्कत होती है। टीम की जरुरत के हिसाब से खिलाड़ियों को खुद को बदलने की जरुरत होती है। मैं टी20 मैचों में ओपनिंग करता हूं और किसी दिन जब भी कोई ऐसा बल्लेबाज होगा जो कि मध्यक्रम को मजबूती दे सके तो मैं ओपनिंग भी करुंगा। ये खिलाड़ियों के ऊपर है कि वे कैसे खुद को हालात के मुताबिक ढालते हैं। हालांकि इसमें थोड़ा समय जरुर लगता है। कोहली ने कहा कि ' शीर्षक्रम में हम अंजिक्या रहाणे को तैयार कर रहे हैं। उसे थोड़ी दिक्कत जरुर हुई लेकिन जब किसी विशेष क्रम के लिए आपकी पहचान बन जाती है और आपको उसी क्रम पर बार-बार मौका मिलता है तो उससे काफी आत्मविश्वास बढ़ता है। कोहली ने ये भी कहा कि मनीष पांडेय और केदार जाधव के बीच मध्यक्रम में जगह बनाने के लिए हमेशा प्रतिस्पर्धा रहेगी। उन्होंने कहा कि केएल राहुल काफी अच्छे बल्लेबाज हैं जिन्होंने तीनों प्रारुपों में अपने आपको साबित किया है। केएल राहुल एक ऐसा खिलाड़ी जिसे सपोर्ट मिलना चाहिए क्योंकि एक बार वो अपनी जगह पर सेट हो गया तो वो आपको अपने दम पर मैच जिताकर देगा। आपको बता दें वेस्टइंडीज के खिलाफ जब टीम के नियमित सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को आराम दिया गया था। तब अंजिक्या रहाणे ने ओपनिंग की थी। वो उस दौरे पर काफी सफल भी रहे थे। अंजिक्या ने उस श्रृंखला के 5 एकदिवसीय मैचों में 67.20 की औसत से 332 रन बनाए थे। अंजिक्य रहाणे ने खुद भी कहा था कि वो किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी के लिए तैयार हैं।