हम अभी भी अपना 80 प्रतिशत दे पा रहे हैं: विराट कोहली

भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका में एकदिवसीय और टी20 श्रृंखला में आसानी से जीत हासिल की और पहली बार दक्षिण अफ्रीका में वनडे सीरीज जीती। हालांकि टेस्ट मैचो में कड़े मुकाबले के बावजूद टीम को 1-2 से हार का सामना करना पड़ा। इस पर टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि हमने टेस्ट श्रृंखला में अपना 80 प्रतिशत ही दिया जिसकी वजह से टीम को हार मिली। दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद अब भारत को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट श्रृंखला खेलनी है और शायद कप्तान कोहली का ये बयान उसी संदर्भ में आया है। अगर टीम के खिलाड़ी अपना 100 प्रतिशत देने में कामयाब रहते हैं तो वहां पर भी भारतीय टीम इतिहास रच सकती है। इस बारे में कोहली ने कहा कि जो हम चाहते हैं अगर इन दो दौरों पर हमने वो हासिल कर लिया तो ये काफी अच्छा होगा। हमारा 80 प्रतिशत भी काफी है लेकिन एक विश्व स्तरीय टीम बनने के लिए आपको अपना 100 प्रतिशत देना ही होगा। गौरतलब है भारतीय टीम को अब श्रीलंका में टी20 त्रिकोणीय श्रृंखला खेलनी है जिसमें श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें शिरकत करेंगी। ये श्रृंखला 6 मार्च से 19 मार्च तक चलेगी। इसके बाद 7 अप्रैल से 31 मई तक आईपीएल का आयोजन होगा। आईपीएल के बाद भारतीय टीम को इंग्लैंड का लंबा दौरा करना है जहां उसे 3 टी20, 3 एकदिवसीय और 5 टेस्ट मैच खेलने हैं। भारतीय टीम इस वक्त आईसीसी टेस्ट रैकिंग में नंबर एक पायदान पर काबिज है और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 के बाद कप्तान कोहली को आईसीसी टेस्ट मेस भी सौंपा गया था। ऐसे में कहा जा सकता है कि किसी भी टीम के लिए भारत को हराना कतई आसान नहीं होगा लेकिन भारतीय टीम को भी इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैचो में जीत हासिल करना आसान नहीं होगा। अब देखना ये होगा कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ कुल 9 टेस्ट मैचो में टीम किस तरह का प्रदर्शन कर पाती है।

Edited by Staff Editor