ICC CT 17 : जसप्रीत बुमराह के अनुसार पाकिस्तान को हल्के में नहीं लेना चाहिए

भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पाकिस्तान के आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में पहुंचने को लेकर कोई आश्चर्य नहीं है। उन्होंने चेतावनी दी है कि इस चिर प्रतिद्वंद्वी टीम को हल्के में नहीं लेना चाहिए। पाक ने बहुत अनुमानों को धराशायी करते हुए बुधवार को मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला जीतकर सभी को चौंका दिया। उन्होंने कहा "कुछ भी हो सकता है, हम किसी को कमजोर नहीं आंक सकते। अब हम फाइनल में पहुंच चुके हैं इसलिए योजना बनाएंगे। यह आसान मैच नहीं है।" इसके बाद उन्होंने कहा "हमेशा सामने अच्छी टीम होती है और क्रिकेट एक अजीब खेल है इसलिए किसी को कम नहीं आंका जा सकता, खासकर पाकिस्तान जैसी टीम को। हमें उन्हें बराबर सम्मान देना चाहिए।" शुरूआती मैच में भारतीय टीम के खिलाफ 124 रनों से शिकस्त झेलने के बाद पाक ने शानदार ढंग से वापसी करते हुए सेमीफाइनल के बाद फाइनल में पहुंचकर बेहद प्रभावशाली प्रदर्शन किया है। उन्होंने इस दौरान दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका को हराया। भारतीय खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह ने भी मौजूदा चैम्पियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाते हुए टीम को फाइनल में पहुंचाने में अहम योगदान दिया है। उन्होंने सेमीफाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ एजबेस्टन में 39 रन देकर 2 विकेट झटके तथा टीम को 9 विकेट से इस मैच में विजय प्राप्त हुई थी। चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद भारतीय टीम को वेस्टइंडीज जाना है लेकिन उस टीम में बुमराह को शामिल नहीं करते हुए आराम दिया गया है और चायनामैन स्पिनर कुलदीप यादव को शामिल किया गया है। इस पर उन्होंने कहा कि मैं फिट हूं और निराश नहीं हूं। इसके बाद उन्होंने यह भी कहा कि मुझे जो कहा गया है, वह कर रहा हूं। भारत और पाकिस्तान के बीच चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 का फाइनल मुकाबला रविवार को होगा। इंग्लैंड के द ओवल में हजारों दर्शक इस मैच के साक्षी बनेंगे। तमाम क्रिकेटप्रेमी इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Ad
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications