कोलकाता नाइटराइडर्स और किंग्स XI पंजाब के बीच हुए मुकाबले में 171 रनों को बचाने में नाकाम रही पंजाब की टीम के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा का कहना है कि यदि आप 171 रनों के लक्ष्य को बचाने के लिए पहले 6 ओवरों में ज्यादा रन लुटा दे तो आपके लिए मैच को बचाना मुश्किल हो जाता है।
इशांत ने कहा कि जब हमारी टीम बल्लेबाजी कर रही थी गेंद को मारना थोड़ा मुश्किल हो रहा था। लेकिन जब हम गेंदबाजी करने आये तो ओस के कारण गेंद बल्ले पर आसानी के साथ आ रही थी। गेंद को पकड़ना मुश्किल हो रहा था, इसीलिए
हमारे गेंदबाजो ने पावरप्ले में 80 के करीब रन लुटा दिए। जब इस प्रकार की स्थिति होगी तो किसी भी टीम के लिए 200 रन भी बचाना मुश्किल हो जाता है।
आपको बता दें कि पंजाब के खिलाफ कोलकाता के सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर और सुनील नारेन ने महज 34 गेंदों पर 76 रन स्कोर बोर्ड पर लगा दिए थे। कोलकाता ने आसानी के साथ 8 विकेट रहते हुए मैच जीत लिया था।
आईपीएल सत्र 2017 में अभी तक के सभी मैचों में लगभग जिस टीम ने दूसरी बल्लेबाजी की है उसको जीत मिली है। इसका कारण रात को पड़ने वाली ओस होती है। इशांत ने कोलकाता के खिलाफ 2 ओवर गेंदबाजी की और 16 रन दिए थे।
इशांत का कहना सही भी हो सकता है लेकिन उनको बल्लेबाजो की फॉर्म को भी ध्यान में रखनी चाहिए। जिस प्रकार गौतम गंभीर ने पुरे मैच में बल्लेबाजी की उससे बल्लेबाजो की तारीफ करनी जरुरी हो जाता हैं लेकिन कोलकाता और पंजाब के बीच मैच के हार का कारण केवल ओस को ही नहीं माना जा सकता हैं। खराब गेंदबाजी भी इस मैच के लिए हार का कारण मानी जा सकती हैं। पंजाब का अगला मुकाबला दिल्ली डेयरडेविल्स से दिल्ली में होगा जहा पर पिच गेंदबाजो के साथ रहती।
Published 14 Apr 2017, 14:08 IST