श्रीलंका में आज से
भारत,
बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच
त्रिकोणीय टी20 श्रृंखला शुरु हो रही है। भारत को इस ट्रॉफी के लिए पसंदीदा टीम माना जा रहा है, क्योंकि बांग्लादेश और श्रीलंका की टीमों को देखा जाए तो उसके मुकाबले भारत एक बेहद ही मजबूत टीम है। हालांकि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि वो अपनी टीम के ऊपर फेवरिट का ठप्पा लगाना पसंद नहीं करेंगे।
पहले मैच से पहले श्रीलंका के कप्तान दिनेश चांडीमल और बांग्लादेश के कप्तान महमदुल्लाह के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने कहा कि हम अपने आपको फेवरिट कहलाना पसंद नहीं करेंगे क्योंकि टी20 फॉर्मेट में कभी भी कुछ भी हो सकता है। आपको हर समय अच्छा प्रदर्शन करना होगा। हमारी दोनों विरोधी टीमें काफी अच्छी हैं और एक कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है। वहीं कप्तानी के सवाल पर उन्होंने कहा कि भारतीय टीम की कप्तानी करना उनके लिए सम्मान की बात है। मैं ये चीज देखने के लिए उत्साहित हूं कि सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में युवा टीम किस तरह प्रदर्शन करती है।
गौरतलब है इस दौरे पर भारत की लगभग युवा टीम को भेजा गया है। कई बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। महेंद्र सिंह धोनी, कप्तान विराट कोहली, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ी इस सीरीज में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। टीम की कमान रोहित शर्मा को सौंपी गई है, जबकि ऋषभ पंत, शार्दुल ठाकुर, विजय शंकर, वाशिंगटन सुंदर और जयदेव उनादकट जैसे खिलाड़ियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। अब देखना ये होगा कि ये खिलाड़ी किस तरह का प्रदर्शन कर पाते हैं। वहीं श्रीलंका की अगर बात की जाए तो अनुभवी एंजेलो मैथ्यूज चोट की वजह से इस सीरीज में हिस्सा नहीं ले पा रहे हैं। जबकि बांग्लादेश की टीम को दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन की कमी खलेगी जो कि चोट की वजह से बाहर हो गए हैं। वो टीम के कप्तान भी थे।
Published 06 Mar 2018, 11:06 IST