वेस्टइंडीज के खिलाफ इस महीने होने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम कल रवाना होगी। दौरे की तैयारी के लिए फ़िलहाल भारतीय टीम बेंगलुरु में अभ्यास कर रही थी। नए कोच अनिल कुंबले की निगरानी में भारतीय टेस्ट टीम ने पिछले कुछ दिनों में काफी जमकर अभ्यास किया है और ऐसा लग रहा है कि विंडीज़ की टीम को उनके ही घर में काफी कड़ी टक्कर मिलेगी। आज हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट रैंकिंग से जुड़े एक सवाल पर जवाब देते हुए कहा," हम रैंकिंग के लिए क्रिकेट नही खेलते। हम सिर्फ जीत को ध्यान में रखते हैं और ऐसे में अगर रैंकिंग में फायदा हो रहा है तो ये अच्छी बात है। रैंकिंग आपके हाथ में नही होती है, अगर आप नही खेल रहे हों तो दूसरी टीम अपने मैच जीतकर आपसे आगे जा सकती है और हम उसमें कुछ नही कर सकते हैं।" गौरतलब है कि भारतीय टीम अगर वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 4-0 से वाइटवॉश करती है तो वो रैंकिंग में टॉप पर पहुँच जाएगी। फ़िलहाल भारतीय टीम 112 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद है और पहले स्थान पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया से 6 अंक पीछे है। वहीँ वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 65 अंकों के साथ रैंकिंग में आठवें स्थान पर मौजूद है लेकिन अपने घर में खेलने का उन्हें फायदा हो सकता है और अगर वो एक-दो टेस्ट जीतने में सफल रहे तो भारत को रैंकिंग में नुकसान हो सकता है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट 21 जुलाई से नॉर्थ साउंड, एंटीगुआ में खेला जाएगा और उससे पहले भारतीय टीम सेंट किट्स में दो अभ्यास मैच खेलेगी। पहला दो दिवसीय अभ्यास मैच 9-10 जुलाई को और दूसरा तीन दिवसीय अभ्यास मैच 14 जुलाई से खेला जाएगा।