भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ (Vikram Rathour) ने खेल के चौथे दिन भारतीय टीम के बैटिंग पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि बल्ले के साथ भारतीय टीम का परफॉर्मेंस बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा और इसी वजह से टीम मुकाबले में पीछे हो गई है। विक्रम राठौड़ के मुताबिक उन्हें भारतीय बल्लेबाजों से बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन वो ऐसा बिल्कुल भी नहीं कर पाए।
भारतीय टीम की बल्लेबाजी दूसरी पारी में काफी खराब रही। भारतीय टीम केवल 245 रनों पर ही सिमट गई। भारतीय टीम की तरफ से दूसरी पारी में केवल चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत ही अच्छी बल्लेबाजी कर सके और बाकी बल्लेबाज फ्लॉप रहे। यही वजह रही कि इंडियन टीम ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बना पाई।
इंग्लैंड को 378 रनों का टार्गेट मिला और वो जीत के करीब हैं। लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 3 विकेट पर 259 रन बना लिए हैं। जो रूट 76 और बेयरस्टो 72 रन बनाकर खेल रहे हैं। इंग्लैंड को जीत के लिए अब केवल 119 रन चाहिए। जबकि पांचवें दिन का खेल बाकी है। इसी वजह से टीम की उम्मीदें ज्यादा हैं।
भारतीय बल्लेबाजों ने उम्मीद के मुताबिक बेहतर प्रदर्शन नहीं किया - विक्रम राठौड़
विक्रम राठौड़ के मुताबिक भारतीय बल्लेबाजों का परफॉर्मेंस काफी खराब रहा। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, 'हम मैच में आगे थे। हम ऐसी पोजिशन में थे जहां से उन्हें गेम से बाहर कर सकते थे लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हुआ। कई सारे बल्लेबाजों को शुरूआत मिली लेकिन कोई भी उसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सका। हम उम्मीद कर रहे थे कि कोई बल्लेबाज बड़ी पारी खेलेगा और हमारी पार्टनरशिप अच्छी होगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।'