हमारी टीम के सभी ग्यारह खिलाड़ियों की कहानी एमएस धोनी जैसी है: शराफुद्दीन अशरफ

अफगानिस्तान के स्पिनर शराफुद्दीन अशरफ ने टीम के संघर्ष के बारे में बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हर खिलाड़ी की कहानी भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह से मिलती जुलती है। उन्होंने आगे कहा कि हमारे पास कुछ सुविधाएं हैं लेकिन हमसे पहले खेल चुके वरिष्ठ खिलाड़ियों ने हमसे भी ज्यादा परेशानियों का सामना किया है। देहरादून में स्पोर्ट्सकीड़ा से बातचीत करते हुए इस गेंदबाज ने यह कहा। बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 के बाद इस अफगान खिलाड़ी ने कहा था कि हमारी टीम का ऐसा कोई खिलाड़ी नहीं है जिसने परेशानियों का सामना नहीं किया हो। हर एक खिलाड़ी की कहानी पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से मिलती है। सबने संघर्ष किया है। हमारे सीनियर खिलाड़ियों के सामने ज्यादा समस्याएं थी लेकिन हमने भी बहुत भुगता है। अशरफ ने आगे कहा कि हमारी टीम के हर खिलाड़ी पर फिल्म बनाई जा सकती है। जीवन से सम्बन्धित कहानियों की बात करें तो हमारे पास 11 धोनी हैं। अफगानिस्तान में क्रिकेट की वापसी के सवाल पर इस स्पिनर ने कहा कि अभी इसमें वक्त लगेगा। हम पिछले 2 साल से बाहर ही खेल रहे हैं। भारत में हमारे पास यह अच्छा मौका है। अफगानिस्तान में मैदानों को बनाने और विकसित करने का कार्य जारी है और हमारे लिए समय के साथ ही चीजों में सुधार होगा। गौरतलब है कि अफगानिस्तान की टीम का घरेलू मैदान देहरादून स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम है। इससे पहले वे नोएडा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेलते थे। बांग्लादेश के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला मेजबान टीम ने 45 रनों से मुकाबला जीतकर 1-0 की बढ़त प्राप्त कर ली है। उल्लेखनीय है कि आतंकी घटनाओं की वजह से अफगानिस्तान में खेलने लायक माहौल फिलहाल नहीं है इसलिए उनकी टीम बाहर ही खेलती है। भारत में उनका घरेलू मैदान है इसलिए बांग्लादेश के खिलाफ उन्हें मेजबान टीम माना जाता है।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now