अफगानिस्तान की टीम 14 जून को पहली बार टेस्ट मैच खेली। विश्व की नंबर एक टेस्ट टीम भारत के खिलाफ उसे ये मुकाबला खेलना है। निश्चित तौर पर अफगानिस्तान के लिए ये आसान नहीं रहने वाला है लेकिन टीम को अपने विश्व स्तरीय स्पिनरों से काफी उम्मीद है। उनके कप्तान असगर स्टैनिकज़ाई ने भी कह दिया है कि उनके पास भारत से अच्छे स्पिनर हैं। ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बातचीत में स्टैनिकज़ाई ने कहा कि पूरी दुनिया जानती है कि हमारे पास राशिद खान, मुजीब उर रहमान, मोहम्मद नबी, रहमत शाह, जहीर खान जैसे दिग्गज स्पिनर हैं। अफगानिस्तान में सबसे अच्छी बात ये है कि काफी सारे युवा स्पिनर निकलकर सामने आ रहे हैं क्योंकि वे सभी राशिद खान और मोहम्मद नबी को फॉलो करते है। इसलिए हमारा स्पिन गेंदबाजी विभाग काफी बढ़िया है। मेरे हिसाब से हमारी टीम में भारत से बढ़िया स्पिनर हैं। स्टैनिकज़ाई ने आगे कहा कि ना सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया में राशिद खान नंबर एक स्पिनर हैं। अगर आप किसी भी गेंदबाज के साथ उसकी तुलना करें तो वो उससे बेहतर है। गौरतलब है भारत और अफगानिस्तान के बीच 14 जून से बैंगलोर में एकमात्र टेस्ट मैच खेला जाएगा। इसके लिए दोनों ही टीमें जोर-शोर से तैयारियों में जुटी हुई हैं। भारतीय टीम बिना विराट कोहली के खेल रहे है, ऐसे में कप्तानी अंजिक्य रहाणे करेंगे। वहीं बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज में जीत के बाद अफगानिस्तान का आत्मविश्वास अपने चरम पर है। हालांकि टेस्ट और टी20 एकदम विपरीत प्रारूप हैं, लेकिन अफगानिस्तान के पास राशिद खान, मुजीब उर रहमा और मोहम्मद नबी जैसे बेहतरीन स्पिनर हैं। ये गेंदबाज अकेले दम पर मैच का पासा पलटने का माद्दा रखते हैं। हालांकि भारतीय टीम भी टेस्ट की नंबर एक टीम है। कोहली की गैरमौजूदगी के बावजूद टीम में रहाणे, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा जैसे मंझे हुए बल्लेबाज हैं। वहीं गेंदबाजी में उमेश यादव, इशांत शर्मा, रविंचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा जैसे अनुभवी खिलाड़ी हैं।