भारतीय टीम के लिए दक्षिण अफ्रीका दौरे पर अपने टेस्ट करियर की शुरुआत बेहतरीन तरीके से करने वाले जसप्रीत बुमराह अब टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में अहम ख़िलाड़ी बन गए हैं। जसप्रीत बुमराह को लेकर राष्ट्रीय टीम की चयनकर्ता समिति के चेयरमैन एमएसके प्रसाद ने हाल ही में बड़ा बयान दिया है। प्रसाद ने माना है कि जसप्रीत बुमराह के ऊपर से जरूरत से ज्यादा क्रिकेट खेलने का वर्कलोड कम करना होगा, इसलिए उन्हें जब भी जरूरत होगी तब आराम दिया जा सकता है और उन्हें केवल महत्वपूर्ण सीरीज में टीम में शामिल किया जा सकेगा। एमएसके प्रसाद ने जसप्रीत बुमराह के लगातार खेलने और वर्कलोड को लेकर एक निजी न्यूज़ एजेंसी को दिए गए इंटरव्यू में कहा कि मैं दक्षिण अफ्रीका दौरे पर किये गए जसप्रीत बुमराह के प्रदर्शन से बेहद खुश हूँ। हमें उनकी काबिलियत पर हमेशा से विश्वास था, क्योंकि घरेलू सत्र में उन्होंने गुजरात के लिए रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन अब हमें उनके लगातार तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेलने को लेकर सोचने की जरूरत है। जसप्रीत बुमराह की काबिलियत को हमें जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल नहीं करना चाहिये और भविष्य में उनके खेल को लेकर जरूरत पड़ने पर सोच विचार करने की जरूरत होगी। बुमराह की जरूरत हमें जरूरतमंद सीरीज में होगी, क्योंकि उनका अजीबोगरीब गेंदबाजी एक्शन टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। जसप्रीत बुमराह को आगामी टी20 त्रिकोणीय सीरीज के लिए आराम दिया गया है। इस सीरीज में भारतीय टीम श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबला करती हुई नजर आएगी। जसप्रीत बुमराह ने पिछले एक साल से भारत के लिए लगातार क्रिकेट खेला है और दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भी उन्होंने तक़रीबन तीनों प्रारूपों में 8 मैच खेलते हुए 162.1 ओवर किये, जिसमें 112.1 ओवर टेस्ट सीरीज के दौरान किये। उन्होंने टेस्ट सीरीज के 3 मैचों में 14 विकेट, एकदिवसीय सीरीज में 8 विकेट और टी20 सीरीज में 2 मैच खेलते हुए केवलमात्र 1 विकेट प्राप्त किया।