बल्ला बनाने वाली कंपनी स्पार्टन ने सीमित ओवर क्रिकेट के भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से रंगीन बल्ला इस्तेमाल करने की उम्मीद की है। ऐसा मौजूदा बिग बैश टूर्नामेंट में देखने को मिला, जब वेस्टइंडीज के आन्द्रे रशेल इस कंपनी के एक काले बल्ले को लेकर मैदान में उतरे। इस कदम को ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट अधिकारियों ने नियमों का उल्लंघन माना, क्रिकेट के मौजूदा नियमों के अनुसार बल्ले के रंग से गेंद का वास्तविक स्थिति पर कोई निशान नहीं होना चाहिए। रसेल ने मंगलवार को काले बल्ले का इस्तेमाल किया था, जिसमें उनकी टीम थंडर को सिडनी सिक्सर्स के हाथों मैच गंवाना पड़ा था। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सीए से अनुमति के समय कहा था कि एक खिलाड़ी रंगबिरंगे बल्ले का उपयोग कर सकता है। रसेल ने अपनी टीम यूनिफार्म के हिसाब से काले और गुलाबी रंग के बल्ले का इस्तेमाल किया था। बीबीएल से पहले उन्हें इस बल्ले का उपयोग करने की अनुमति मिल गई थी। सीमित ओवर के भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी स्पार्टन कंपनी के ब्रांड एंबेसड़र हैं, इसलिए कंपनी को उम्मीद है कि भारतीय कप्तान भी जल्द ही उनके बनाए हुए रंगबिरंगे बल्ले का उपयोग करेंगे। स्पार्टन स्पोर्ट्स के क्रिकेट मैनेजर कैमरन मर्चेन्ट के अनुसार "एक नए बल्ला उपयोग करने के लिए धोनी का स्वागत है, वास्तव में वे एक आदर्श और प्रभावशाली खिलाड़ी हैं, बच्चे उन्हें ही देखते हैं।" इस बातचीत में उन्होंने आगे कहा कि बिग बैश में एडन ब्लिजार्ड ने हरे और मिचेल जॉनसन ने नारंगी रंग के बल्ले का इस्तेमाल किया। कंपनी के क्रिकेट मैनेजर ने कहा "विश्व के टी20 फ्रेंचाईजी क्रिकेट टूर्नामेंटों में रंगीन बल्लों का प्रयोग किया जा सकता है। इसके लिए ऑस्ट्रेलिया के टी20 आयोजन में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अधिकारियों ने अनुमति भी प्रदान कर दी थी। इस प्रकार का आइडिया पिछले वर्ष बीबीएल टूर्नामेंट के दौरान आया, जब क्रिस गेल ने रंगबिरंगे बल्ले का उपयोग किया।" महेंद्र सिंह धोनी के अलावा इंग्लैंड के सीमित ओवर कप्तान इयोन मॉर्गन एवं वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल के साथ भी स्पार्टन स्पोर्ट्स के बल्लों का अनुबंध है।