ENGvIND: विराट कोहली के मुताबिक कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका मिल सकता है

भारतीय टीम ने पहले एकदिवसीय मुकाबले में कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड को 8 विकेट से हराया। मैच के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने साफ कर दिया है कि कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल का प्रदर्शन जिस तरह का रहा है, उसे देखते हुए उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम में मौका मिल सकता है। मैच के बाद विराट कोहली ने कहा, "टेस्ट टीम के चयन में अभी समय है और उसमें कुछ भी अलग देखने को मिल सकता है। कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल अपने चयन के लिए दावेदारी पेश कर रहे हैं। इंग्लैंड टीम के बल्लेबाज उनके खिलाफ खेलने में सहज नहीं दिखे हैं और इसी वजह से यह फैसला लिया जा सकता है। हालांकि हमारी नजर अभी बाकी बचे दो एकदिवसीय मुकाबलों को जीतने के ऊपर है।" कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। इन दोंनों ने न सिर्फ इंग्लैंड के बल्लेबाजों को परेशान किया, बल्कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में मिली जीत में भी इन दोनों ने काफी अहम किरदार निभाया था। उसी को देखते हुए इस बात की चर्चा तेज़ हो गई थी कि क्या अब समय आ गया है कि इन दोनों गेंदबाजों को टेस्ट मैचों में भी मौका दिया जाए। अभी तक इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन अगर उन्हें टेस्ट टीम में मौका मिलता है तो किसी को भी हैरानी नहीं चाहिए। इसका मतलब यह भी हो सकता है भारतीय टेस्ट टीम के नियमित सदस्य रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा को वनडे और टी20 के बाद टेस्ट टीम से भी अपनी जगह गंवानी पड़ सकती है। टेस्ट सीरीज में अभी समय है, लेकिन भारतीय टीम की नजर इस समय एकदिवसीय सीरीज को अपने नाम पर होगी। भारतीय टीम इस समय 3 मैचों की एकदिवसीय सीरीज में 1-0 से आगे है।

Edited by Staff Editor