हमें जडेजा और ब्रावो के अनुभव की कमी खली : सुरेश रैना

गुजरात लायंस के कप्तान सुरेश रैना ने कहा कि उन्हें रविंद्र जडेजा और ड्वेन ब्रावो के अनुभव की कमी खली तथा कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ मिली हार से उनकी टीम के युवा गेंदबाजों को सीख मिलेगी। केकेआर के कप्तान गौतम गंभीर और क्रिस लिन ने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य को आसान बनाते हुए गुजरात लायंस को 10 विकेट से हराया। गंभीर (76*) और लिन (93*) ने 184 रन की साझेदारी करते हुए टीम को 31 गेंद शेष रहते जीत दिलाई। रैना ने मैच के बाद कहा, 'मेरे ख्याल से 180 रन का लक्ष्य अच्छा था। हमने पहले 6 ओवरों में अच्छी गेंदबाजी नहीं की। हमारी गेंदबाजी इकाई अधिक अनुभवी नहीं थी और उन्हें इस मैच से काफी कुछ सीखने को मिला होगा। केकेआर के बल्लेबाजों ने काफी अच्छे क्रिकेट शॉट खेले। हमें यहां से सीख लेने की जरुरत है। इसके साथ ही हमें जडेजा और ब्रावो के अनुभव की कमी खली। जडेजा ने टी20 प्रारूप में शानदार प्रदर्शन किया है। अगर आप गेंदबाजी दमदार नहीं कर पा रहे हो तो अनुभवी की जरुरत होती है। ऐसे में ब्रावो की काफी जरुरत लगती है।' यह भी पढ़ें : जब ट्रेंट बोल्ट बन गए सुपरमैन, प्रयास देखकर दंग रह गया क्रिकेट जगत केकेआर के खिलाफ 51 गेंदों में नाबाद 68 रन की पारी खेलने वाले रैना ने दिनेश कार्तिक की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, 'दिनेश ने अच्छी बल्लेबाजी की। उनके लिए प्रथम श्रेणी का सत्र भी शानदार रहा। हमारी बल्लेबाजी इकाई में काफी गहराई है।' वहीं केकेआर के कप्तान गौतम गंभीर ने अपने साथी क्रिस लिन की जमकर तारीफ की। मैच के बाद गंभीर ने कहा, 'आपको लिन से ज्यादा कुछ पूछने की जरुरत नहीं है। उन्होंने मुझ पर से दबाव हटा दिया। हम लिन को ज्यादा मौका देना चाहते थे। उम्मीद करते हैं कि वह लगातार ऐसी बल्लेबाजी करे। हम सभी जानते है कि वह कितने खतरनाक बल्लेबाज हैं।'