भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने युवा खिलाड़ियों के अटैकिंग शॉट्स खेलने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि शुभमन गिल जैसे यंगस्टर्स पॉजिटिव तरीके से खेलते हैं और आक्रामक शॉट लगाते हैं। इसके लिए उन्होंने कभी किसी को मना नहीं किया कि इस तरह से ना खेलो।
शुभमन गिल ने अहमदाबाद टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की खबर लेते हुए 235 गेंदों में 12 चौके और एक छक्के की मदद से 128 रन बनाए। उन्होंने अपनी इस बेहतरीन पारी से टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया।
राहुल द्रविड़ ने शुभमन गिल के अटैकिंग गेम को लेकर दी प्रतिक्रिया
शुभमन गिल ने नाथन लियोन के खिलाफ काफी अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होंने दिन के आखिरी ओवर में लियोन की गेंद पर छक्का भी लगाया। मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान हेड कोच राहुल द्रविड़ से इस बारे में सवाल भी पूछा गया। इस पर उन्होंने कहा,
शुभमन गिल जैसे खिलाड़ी बचपन से ही टी20 और वनडे क्रिकेट खेल रहे हैं। वे आगे बढ़कर छक्का मारने की प्रैक्टिस काफी ज्यादा करते हैं और पॉजिटिव तरीके से खेलते हैं। निश्चित रूप से युवा खिलाड़ी पॉजिटिव तरीके से खेलेंगे और हम उन्हें कभी नहीं कहेंगे कि ऐसा मत खेलो। हालांकि कई बार आपको परिस्थितियों के हिसाब से खेलना होता है।
आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया आखिरी टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुआ। इस मैच में उस्मान ख्वाजा (180) और कैमरन ग्रीन (114) के शतक के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 480 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारत ने 571 का स्कोर खड़ा किया। इस दौरान शुभमन गिल और विराट कोहली ने क्रमश: 128 और 186 रन की शानदार पारी खेली। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने पांचवें दिन दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाये, जिसके बाद मैच ड्रॉ घोषित कर दिया गया।