भारतीय टीम से बाहर चल रहे ऑफ़ स्पिनर हरभजन सिंह ने विश्व क्रिकेट के श्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक भारतीय कप्तान विराट कोहली की तारीफ की है। उन्होंने कोहली को अपना 'छोटा भाई' कहा है। जालंधर से आने वाले हरभजन सिंह भारत के पहले स्पोर्ट्स साहित्य उत्सव का हिस्सा हैं, यह पुणे में हो रहा है। इसमें विराट कोहली, पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग और 2016 ओलंपिक में भारत की हीरो रही दीपा कर्मकार जैसे दिग्गज नाम भी शामिल हैं। भारत के नामी खेल पत्रकारों में से एक विजय लोकपल्ली, कार्यक्रम के होस्ट निखिल नाज से वार्तालाप के दौरान टर्बनेटर ने विराट कोहली के बारे में यह बातें कही। भज्जी ने इस बातचीत के बारे में अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर बताया। Good chatting session with @bradsobers @ndtv well done #sporTale for organising a lovely event in Pune (jai Maharashtra) Jai Bharat pic.twitter.com/LZjhvwTNsT — Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) 21 February 2017 हरभजन ने कहा कि कोहली एक चैंपियन खिलाड़ी है, लेकिन पूर्व भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर से आगे जाना उनके लिए मुश्किल होगा, क्योंकि वे हमेशा नंबर एक रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि जब वे एक नए बल्लेबाज थे तब मुंबई इंडियंस ने उन्हें टीम में शामिल करने का प्रयास किया था। हरभजन के अनुसार "विराट कोहली मेरे छोटे भाई जैसे हैं और हमने उन्हें मुंबई इंडियंस में लाने का प्रयास किया था। वे हमेशा चैंपियन खिलाड़ी रहेंगे लेकिन सचिन तेंदुलकर हमेशा नंबर एक रहेंगे। कोहली न केवल खुद फिट हैं, बल्कि दूसरों को भी फिट रहने की प्रेरणा देते हैं। यही भावना उन्हें अगले स्तर पर ले जाती है।" इसके अलावा भज्जी ने कोहली के अभिनय की भी तारीफ़ की। इन्डियन प्रीमियर लीग के शुरूआती सत्र में विजय माल्या ने कोहली को 30 हजार डॉलर में खरीदा था। तब से लेकर अब तक पूरे एक दशक से वे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए ही खेल रहे हैं। विराट कोहली और हरभजन सिंह दोनों ही ऐसे खिलाड़ी हैं, जो आईपील के सभी संस्करण एक टीम से खेले हैं। याद हो कि हरभजन ने मुंबई इंडियंस से अपना आईपीएल शुरू किया था, और अभी भी वे इस टीम से जुड़े हुए हैं।