भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में उनकी टीम 30 रन कम बना पाई, जिससे उसे हार का सामना करना पड़ा। वहीं कोहली ने 200 रनों की साझेदारी करने वाले टॉम लैथम और रोस टेलर की भी तारीफ की। कोहली ने कहा कि हमें लगा कि 275 या 280 अच्छा स्कोर है। लेकिन रोस टेलर और टॉम लेथम ने काफी शानदार बल्लेबाजी की। एक दो रन आउट के मौके को छोड़ दें तो उन्होंने हमें कोई मौका नहीं दिया। जब आप 200 रनों की साझेदारी करते हैं तो फिर आप जीत के हकदार हैं। कोहली ने माना कि दूसरे हॉफ में पिच काफी बढ़िया हो गई थी और ओस का न्यूजीलैंड की टीम को फायदा हुआ। उन्होंने कहा कि ओस को ध्यान में रखते हुए आखिर के 13-14 ओवर में हम 20-30 रन कम बना पाए। खेल के पहले हॉफ में विकेट काफी अलग तरीके से खेल रहा था। हमें और अच्छी बल्लेबाजी करनी चाहिए थी, अगर कुछ बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर टिकते तो हम 40 रन और बनाते। भारतीय स्पिनरों को काफी अच्छे तरीके से खेलने के लिए कोहली ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों की तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड ने हमारे स्पिनरों को काफी बेहतरीन तरीके से खेला और तेज गेंदबाजों को भी अच्छी तरह से खेला। इसका श्रेय पूरी तरह से टॉम लैथम और रोस टेलर को जाता है। खासकर टॉम लैथम को, क्योंकि उसने ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेले हैं जबकि रोस टेलर अनुभवी खिलाड़ी हैं। ट्रेंट बोल्ट ने भी काफी अच्छी गेंदबाजी की। वहीं जब कोहली से पूछा गया कि उन्होंने केदार जाधव से गेंदबाजी क्यों नहीं करवाई तो उन्होंने कहा कि पिच में दो विशेषज्ञ स्पिनरों के लिए पर्याप्त टर्न था। हार्दिक ने अच्छी गेंदबाजी की इसलिए हमें नहीं लगा कि केदार से गेंदबाजी करवानी चाहिए। गौरतलब है न्यूजीलैंड ने भारत को पहले एकदिवसीय मैच में 6 विकेट से हराकर श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है। कप्तान विराट कोहली ने अपने 200वें मैच में 31वां शतक लगाया लेकिन उनका ये शतक टीम को जीत नहीं दिला सका।