दूसरे टी20 में हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की: विराट कोहली

ऑस्ट्रेलिया टीम ने गुवाहाटी में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में भारत को 8 विकेट से हराकर 3 मैचों की टी20 श्रृंखला में 1-1 से बराबरी कर ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम निर्धारित 20 ओवरों में महज 118 रन ही बना पाई। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने इस हार के लिए बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि ' हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। शुरुआत में इस विकेट पर बल्लेबाजी आसान नहीं थी। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को भी शुरुआत में दिक्कत हुई लेकिन एक बार ओस पड़ने के बाद उनके लिए आसान हो गया'। कप्तान कोहली ने कहा कि हमने फील्डिंग काफी अच्छी की। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के लिए महज दूसरा टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल रहे युवा गेंदबाज जेसन बेहरडॉर्फ की भी तारीफ की। बेहरनडॉर्फ ने 4 ओवरों में 21 रन देकर 4 विकेट चटकाए। कोहली ने कहा कि मुझे लगता है कि 'रोहित शर्मा को जिस गेंद पर बेहरनडॉर्फ ने आउट किया वो बहुत ही अच्छी गेंद थी। उसने काफी बढ़िया लाइन और लेंथ से गेंदबाजी की। इसका पूरा श्रेय उसे दिया जाना चाहिए। निश्चित तौर पर आज उसने काफी बेहतरीन खेल दिखाया। गौरतलब है बेहरनडॉर्फ ने भारतीय टीम के शीर्ष 4 बल्लेबाजों रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली और मनीष पांडेय का विकेट लिया। उनके एक के बाद एक दिए झटके के बाद भारतीय टीम उबर ही नहीं पाई। ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर ने भी बेहरनडॉर्फ के इस शानदार गेंदबाजी की काफी तारीफ की। हालांकि बीच में केदार जाधव और महेंद्र सिंह धोनी के बीच जरुर छोटी सी साझेदारी हुई लेकिन एडम जम्पा ने इन दोनों बल्लेबाजों को आउट कर भारतीय टीम की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। 119 के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने आसानी से 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। 5 साल बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को भारत के खिलाफ टी20 मैच में जीत मिली है। इससे पहले 2012 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को टी20 मैचों में हराया था।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications