दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला ने कहा है कि भारत के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में उनकी टीम जिस हालात में है उससे पहले वो इतनी मुश्किल परिस्थितियो में कभी नहीं थी। अमला ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका को इससे पहले कभी भी इतने मुश्किल हालात का सामना नहीं करना पड़ा। इससे विश्व कप की तैयारियों को लेकर हमें सोचने पर मजूबर कर दिया है। संवाददाताओं से बातचीत में अमला ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि एकदिवसीय क्रिकेट में हम इससे पहले कभी इतनी मुश्किल परिस्थिति में थे। शायद 2008 में इंग्लैड दौरे पर हमें इस तरह की हार का सामना करना पड़ा था लेकिन इन सब चीजों से सीखने का काफी मौका मिलता है। अमला ने कहा कि हमारी टीम में कुछ युवा क्रिकेटर हैं जो यही सोचेंगे कि एकदिवसीय क्रिकेट काफी मुश्किल है। लेकिन इस सीरीज में हमने अपनी क्षमता के अनुरूप सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं किया है, इसलिए हम आज इस हालात में हैं। अमला ने आगे कहा कि एक वनडे टीम के तौर पर आप हमेशा कुछ ना कुछ कमियां तलाशने की कोशिश करते रहते हैं। मुझे लगता है कि इस सीरीज से हम काफी कुछ सीखेंगे। जब आप अच्छा खेल रहे होते हैं और टीम में कोई खिलाड़ी अच्छी पारी खेलता है या विकेट निकालता है तो कमियां छुप जाती हैं। लेकिन आप जब इस तरह से हारते हैं तो फिर हर चीज पर आपका ध्यान जाता है। अमला ने कहा कि विश्व कप में ज्यादा समय नहीं बचा है और शायद भारत इस वक्त अपनी सबसे बेहतरीन टीम के साथ खेल रहा है। भारत के खिलाफ खेलकर हमें जो भी अनुभव मिलेगा उसका हम पूरा फायदा उठाएंगे। इसे भी पढ़ें: भारत ने छठे वन-डे में दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से हराया, कोहली ने जमाया शतक गौरतलब है भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 6 मैचों की एकदिवसीय सीरीज में 5-1 से बढ़त बना ली है। एकदिवसीय सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीतच 3 मैचों की टी20 श्रृंखला खेली जाएगी।