स्कॉटलैंड (Scotland Cricket Team) के कप्तान काइले कोएट्जर (Kyle Coetzer) ने भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को हराने के लिए स्कॉटलैंड की टीम अपना सबकुछ झोंक देगी।
भारतीय टीम का अगला मुकाबला दुबई में स्कॉटलैंड टीम के साथ है। भारतीय टीम चाहेगी कि वो इस मुकाबले में स्कॉटलैंड को बड़े अंतर से हराएं ताकि सेमीफाइनल के लिए अपनी उम्मीदें कायम रख सकें। अगर भारत ये मुकाबला काफी बड़े अंतर से जीतता है तभी उनके सेमीफाइनल में जाने की उम्मीद बनी रहेगी।
भारत की मजबूत टीम के साथ मुकाबला करने के लिए हम पूरी तरह तैयार हैं - काइले कोएट्जर
हालांकि स्कॉटलैंड की टीम उनकी राह में सबसे बड़ा रोड़ा बन सकती है और उनके कप्तान काइले कोएट्जर ने भी कह दिया है कि वो भारत को हराने की अपनी पूरी कोशिश करेंगे। उन्होंने एएनआई के एक सवाल के जवाब में कहा,
भारत की टीम काफी मजबूत है और चुनौती काफी कड़ी रहने वाली है। हमारी टीम में कई बेहतरीन खिलाड़ी हैं और हम इस चुनौती से पार पाने के लिए तैयार हैं। हम जिस चीज में अच्छे हैं उस पर फोकस करेंगे। जिस तरह हर टीमें अपना होमवर्क करती हैं हम भी वैसा ही करेंगे। भारत के खिलाफ मुकाबले में हम अपना सबकुछ झोंक देंगे।
स्कॉटलैंड के कप्तान ने पहले ही इशारा कर दिया है कि अगर उनकी टीम टॉस जीती तो वो पहले गेंदबाजी करना पसंद करेंगे। उनके मुताबिक यहां पर पहले बैटिंग करते हुए टार्गेट सेट करना काफी मुश्किल रहा है।
आपको बता दें कि दुबई में ज्यादातर उसी टीम ने जीत हासिल की है जिसने रनों का पीछा किया है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा है। भारतीय टीम भी दो मुकाबले यहां पर पहले बैटिंग करते हुए हार चुकी है।