पाकिस्तान टीम के कप्तान सरफराज अहमाद का मानना है कि एशिया कप में भारत के खिलाफ होने वाले मैच में उनकी टीम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगी। पिछले साल चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के बाद एशिया कप में पहली बार भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत होने वाली है, जहां पाकिस्तान की टीम ने भारत को हराकर खिताब को अपने नाम किया था। दोनों देशों के बीच यह मुकाबला अगले महीने 19 सितंबर को यूएई में होगा। Geo TV के साथ बातचीत में सरफराज अहमद ने कहा, "एशिया कप में हम भारत के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे। भारत के खिलाफ मुकाबले में हम पूरी तैयारी के साथ जाएंगे। चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद भारत के खिलाफ हमारा यह पहला मैच होने वाला है।" आपको बता दें कि इस साल एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच तीन मुकाबले देखने को मिल सकते हैं। एशिया कप की शुरूआत 15 सितंबर को होगी और इस बार टूर्नामेंट में कुल मिलाकर 6 टीमें हिस्सा लेने वाली है। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को होगा। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई भारतीय टीम के दो लगातार दिन मैच होने से नाराज है, तो देखना दिलचस्प होगा कि क्या भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच की तारीख में कोई बदलाव किया जाता है या नहीं। पाकिस्तान की टीम एशिया कप में अपने अभियान की शुरूआत 16 सितंबर को क्वालीफायर टीम के खिलाफ मैच के साथ करने वाली है, उसके बाद 19 सिंतबर को भारत के खिलाफ उनका मैच होना है। पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को एकदिवसीय सीरीज में 5-0 से हराया था। पाकिस्तान टीम के दिग्गज बल्लेबाज असद शफीक ने भी हाल में कहा था कि टीम के खिलाड़ी काफी मेहनत कर रहे हैं और जिस तरह का खेल उनकी टीम ने पिछले 18 महीनों में दिखाया, उसको देखते हए पाकिस्तान की टीम इस साल एशिया कप को जीत सकती है।