बीसीसीआई प्रेसिडेंट सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के नए हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। जिस सादगी और विनम्रता के साथ राहुल द्रविड़ रहते हैं उसकी सौरव गांगुली ने काफी तारीफ की है।
राहुल द्रविड़ को हाल ही में भारतीय टीम का नया हेड कोच नियुक्त किया गया है। रवि शास्त्री की जगह उन्हें टीम का नया कोच बनाया गया है। हालांकि राहुल द्रविड़ इससे पहले तक हेड कोच बनने के लिए तैयार नहीं थे और एनसीए में ही काम करना चाहते थे लेकिन उनके अनुभव की वजह से उन्हें कोच बनने के लिए राजी किया गया।
राहुल द्रविड़ को मेरा पूरा सपोर्ट रहेगा - सौरव गांगुली
सौरव गांगुली ने कहा है कि वो राहुल द्रविड़ को पूरी तरह से सपोर्ट करेंगे। न्यूज 18 के साथ बातचीत में उन्होंने कहा,
मैं राहुल द्रविड़ को आगे के लिए शुभकामनाएं देता हूं। मैंने सुना है कि कानपुर में वो प्रैक्टिस के बाद कोन्स, विकेट और गेंद को उठाकर ड्रेसिंग रूम में लाते थे। ये कैमरामैन और फोटोग्राफर्स के लिए काफी अच्छी चीज रही होगी कि वो राहुल द्रविड़ की ऐसी तस्वीरें निकाल सके। हालांकि द्रविड़ इसी तरह के इंसान हैं। टेस्ट क्रिकेट में हम द्रविड़, रोहित और विराट को पूरी तरह से सपोर्ट करेंगे।
सौरव गांगुली ने इससे पहले बताया था कि किस तरह से उन्होंने द्रविड़ को कोच बनने के लिए राजी किया था। राहुल द्रविड़ तब राजी हुए जब सौरव गांगुली के कई निजी फोन आए और उन्हें बताया गया कि खिलाड़ियों का भी उनके प्रति झुकाव है।
गांगुली ने बताया था कि जब हमने खिलाड़ियों से बातचीत की थी कि वो किस तरह का व्यक्ति चाहते हैं तो स्पष्ट दिखा कि राहुल की तरफ उनका झुकाव है तो हमने उनसे बातचीत की। मैंने निजी तौर पर कई बार उनसे बातचीत की। मुझे पता है कि यह मुश्किल है, लेकिन एक या दो साल करके तो देख, अगर आपको ज्यादा परेशानी हुई तो हम कोई और रास्ता निकालेंगे।