ENGvIND: हम कुलदीप यादव को ज्यादा विकेट नहीं देने की कोशिश करेंगे- मार्क वुड

इंग्लैंड टीम के मुख्य तेज़ गेंदबाज मार्क वुड ने लीड्स में होने वाले तीसरे एकदिवसीय मुकाबले से पहले कहा कि उनकी टीम की कोशिश होगी कि वो कुलदीप यादव के खिलाफ संभाल कर खेले। कुलदीप यादव ने मौजूदा सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है और पहले दो मुकाबलों में वो 9 विकेट हासिल कर चुके हैं। पहले मैच में जहां उन्होंने 6 विकेट लिए, तो दूसरे मैच में उन्होंने 3 विकेट चटकाए थे। मैच से पहले मीडिया से बातचीत करते हुए मार्क वुड ने कहा, "हमने दूसरे मैच में कुलदीप यादव के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी की थी, लेकिन हम जानते हैं कि वो अभी भी विकेट के लिए ही जाएंगे। हालांकि हमने उनके खिलाफ रन बनाए, जिससे वो दबाव में आए थे। वो अपने पहले ही ओवर में विकेट लेते हैं और हमें इसी चीज़ पर ध्यान देना होगा। हमारी कुलदीप यादव को ज्यादा विकेट नहीं देने की कोशिश होगी।" भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज इस समय 1-1 से बराबरी पर है और दोनों ही टीमों की नजर निर्णायक मुकाबले को जीतते हुए सीरीज पर कब्जा करने पर होगी। वुड से पहले इंग्लैंड टीम के कप्तान इयोन मॉर्गन ने साफ किया था कि उनकी टीम की कोशिश कुलदीप यादव को संभल कर खेलने पर होगी। गौर करने वाली बात यह है कि भारतीय टीम में इस समय सबसे ज्यादा कारगार कुलदीप यादव ही रहे हैं और उन्होंने ही सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं। कुलदीप के अलावा युजवेंद्र चहल रन रोकने में कामयाब तो हुए हैं, लेकिन वो ज्यादा विकेट नहीं ले पा रहे हैैं। इन दोनों के अलावा कोई और गेंदबाज छाप छोड़ने में कामयाब नहीं हुआ है। भारत और इंग्लैंड काफी मजबूत टीमें हैं और दोनों टीमों के लिए इस मैच का महत्व काफी होने वाला है। भारतीय टीम जहां टी20 सीरीज को 2-1 से जीत चुकी है और अब इंग्लैंड वनडे सीरीज को नहीं गंवाना चाहेगी। एकदिवसीय सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी।