हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीतने के लिए मैदान में उतरेंगे : जोस बटलर

Rahul

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में मेजबान टीम इंग्लैंड ने अभी तक खेले गए दोनों मैचों को जीत कर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। इंग्लैंड टीम का अगला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 जून को होगा। इंग्लैंड के नजरिए से यह मुकाबला बस औपचारिकता है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के लिए यह मुकाबला चैंपियंस ट्रॉफी में बने रहने के लिए जीतना जरुरी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मैच से पहले इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने ऑस्ट्रेलिया को हलके में नहीं लेने को कहा है। इंग्लैंड टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी। इंग्लैंड ने पिछले मुकाबलों में जीत हासिल की है। दाएं हाथ के बल्लेबाज बटलर ने इंग्लैंड को दूसरे मैच में जीत दिलाने में अपना अहम योगदान दिया था। बटलर ने 61 रनों की धुआंधार अर्धशतकीय पारी खेली थी। इंग्लैंड ने यह मुकाबला 87 रन से जीत कर अपना स्थान सेमीफाइनल में पक्का कर लिया। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक दो मुकाबले खेले और दोनों मुकाबले बारिश के कारण रद्द हो गये थे। इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला करो या मरो का होने वाला है। साथ ही दूसरी तरफ कीवी टीम और बांग्लादेश के मुकाबले पर भी ग्रुप 'ए' की दूसरी सेमीफाइनलिस्ट का फैसला होगा। बटलर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने मुकाबले से पहले कहा, 'हम इस मुकाबले के लिए ज्यादा नहीं सोच रहे है और ये हमेशा से अच्छा रहा है कि आप जीत के सिलसिले को बरकरार रखे। हम जानते है कि हम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुके है, लेकिन हम सेमीफाइनल में जीत के साथ जाना चाहेंगे और हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह करेंगे। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच हमेशा से बड़ा मैच माना गया है। दोनों टीमें जोश से भरी हुई है, दोनों आक्रामक टीमें है। हम अपने खेलने का तरीका बिलकुल नहीं बदलेंगे और जीत के लिए अपना बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला 10 जून को खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में बने रहने के लिए यह मुकाबला जीतना जरुरी है तो इंग्लैंड के लिए जीत का सिलसिला बनाये रखने के लिए और सेमीफाइनल में जीत के साथ जाने के लिए यह मैच जितना जरुरी है।

Edited by Staff Editor