INDvSL: रोहित शर्मा ने कहा कि हम किसी भी लक्ष्य का पीछा कर सकते थे

भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को तीसरे टी20 मैच में 5 विकेट से हराकर 3 मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। हालांकि 136 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय भारतीय टीम मुश्किल में थी लेकिन एम एस धोनी और दिनेश कार्तिक ने मिलकर टीम को जीत दिला दी। ऐसा लग रहा था कि 10-15 रन और होते तो ये लक्ष्य काफी मुश्किल था। लेकिन टीम की जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि उनकी टीम बड़े लक्ष्य को भी हासिल कर सकती थी। उन्होंने कहा कि पूरी सीरीज के दौरान हम 6 बल्लेबाजों के साथ मैदान पर उतरे। इसके अलावा हार्दिक पांड्या के रूप में हमारे पास एक ऑलराउंडर भी था। हम जानते थे कि जो भी लक्ष्य निर्धारित किया जाएगा उसे हम हासिल कर लेंगे। उन्होंने कहा कि जिस तरह का टीम कॉम्बिनेशन पूरी श्रृंखला के दौरान हमारा रहा है, मैं उससे बहुत खुश हूं। जिन भी खिलाड़ियों को मौका मिला उन्होंने उसका पूरा फायदा उठाया। पूरी टीम के प्रयासों से ये जीत हमें मिली। सभी खिलाड़ियों ने काफी मेहनत की, जिसका हमें फायदा मिला। रोहित शर्मा ने अपनी टीम के युवा खिलाड़ियों की भी काफी तारीफ की। उन्होंने कहा कि काफी सारे खिलाड़ी अपना पहला या दूसरा मैच खेल रहे थे लेकिन उनके खेल से ऐसा लगा नहीं। युवा खिलाड़ी आत्मविश्वास से भरे हुए थे और ये हमारी और टीम मैनेजमेंट की जिम्मेदारी थी कि हम उनको सपोर्ट करें। रोहित ने कहा कि युवा खिलाड़ियों से जो उम्मीद की जा रही थी उसके मुताबिक उन्होंने खेल दिखाया। भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे को लेकर भी रोहित शर्मा ने बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि दक्षिण अफ्रीका दौरे को लेकर हम काफी उत्साहित हैं। हम अपने घरेलू सीजन के शानदार प्रदर्शन को एक बार फिर से दोहराना चाहेंगे। हालांकि लगातार इतना अच्छा खेल दिखाना आसान नहीं होता है, भले ही आप कितनी ही अच्छी परिस्थिति में क्यों ना खेल रहे हों। धर्मशाला जैसे मैच से हमें काफी कुछ सीखने को मिला। गौरतलब है रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने श्रीलंका को एकदिवसीय और टी20 सीरीज में हराया। अगले महीने से भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा शुरु होगा, जहां भारतीय टीम को टेस्ट, एकदिवसीय और टी20 श्रृंखला खेलनी है।

Edited by Staff Editor