NZvENG: चौथे दिन बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की सधी हुई शुरुआत

इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे दूसरे टेस्ट के चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक 382 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान न्यूजीलैंड ने बिना विकेट खोए 42 रन बनाए। खराब रौशनी के कारण खेल प्रभावित रहा। कीवी ओपनर टॉम लैथम 25 और जीत रावल 17 रन बनाकर क्रीज पर हैं। इंग्लैंड ने दूसरी पारी 9 विकेट पर 352 रन बनाकर घोषित की। इससे पहले कल के स्कोर 202/3 से आगे खेलते हुए जो रूट 54 रन बनाकर वैगनर की गेंद पर वॉटलिंग के हाथों लपके गए। इसके बाद डेविड मलान भी अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद 53 रनों के निजी योग पर ग्रैंडहोम की गेंद पर चलते बने। निचले क्रम से विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने 36 रनों की उपयोगी पारी खेली। आज के खेल में इंग्लैंड की टीम ने 150 रन जोड़कर 6 विकेट गंवाए इसलिए उनका कुल स्कोर 352/9 रनों तक सीमित रहा और यहीं पारी घोषित कर दी गई। न्यूजीलैंड की तरफ से कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने 4 तथा बोल्ट और वैगनर ने 2-2 विकेट हासिल किये। इंग्लैंड ने इस तरह न्यूजीलैंड को 382 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरी पारी में न्यूजीलैंड ने सधी हुई शुरुआत की। नई गेंद के आक्रमण को झेलने के बाद लैथम (25*) और जीत रावल (17*) क्रीज पर टिके रहे। कीवी पारी के 23 ओवर पूरे होने पर रौशनी ने मैच में खलल डाला और खेल को रोक दिया गया। इसके बाद काफी देर तक मैच शुरू नहीं हो पाया तथा अंत में खेल समाप्ति की घोषणा कर दी गई। न्यूजीलैंड को अब भी जीत के लिए 340 रनों की जरुरत है और उनके सभी विकेट सुरक्षित हैं लेकिन अंतिम दिन इतने रन बनाना इतना आसान नहीं होगा। इंग्लैंड ने पहली पारी में 307 रन बनाए थे, वहीँ मेजबान देश की पहली पारी 278 रनों पर सिमट गई थी। संक्षिप्त स्कोर इंग्लैंड: 307/10, 352/9 पारी घोषित न्यूजीलैंड: 278/10, 42/0

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications