श्रीलंका के खिलाफ 30 जून से शुरू हो रही वन-डे सीरीज के लिए जिम्बाब्वे की टीम में वेलिंग्टन मसाकाद्जा को शामिल किया गया है। इसके अलावा उन्हें टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिल सकता है क्योंकि इस दौरे के दोनों प्रारूपों की टीम में उन्हें जगह मिली है। उन्होंने अपना अंतिम एकदिवसीय मैच दिसम्बर 2015 में अफगानिस्तान के विरुद्ध खेला था। 10 वन-डे मैचों में इस 23 वर्षीय गेंदबाज ने 15 विकेट विकेट झटकने के अलावा 7 टी20 मैचों में 8 विकेट प्राप्त किये हैं। टेस्ट में उन्होंने अभी तक शिरकत नहीं की है। टीम भी काफी कम अनुभवी है। टेस्ट टीम में रेगिस चकाबवा, कार्ल मुम्बा और नाथन वॉलर को मोलोमन मेरे, रिचर्ड नगरवा और चामू चिभाभा की जगह शामिल किया गया है। अभी तक एक भी मैच में शिरकत नहीं करने वाले वॉलर अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में जिम्बाब्वे की टीम का हिस्सा थे लेकिन उन्होंने कोई मैच नहीं खेला था। श्रीलंका दौरे पर जिम्बाब्वे की टीम पहली बार आई है. इसमें यह टीम एकमात्र टेस्ट खेलने के अलावा पांच एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेलेगी। वन-डे सीरीज की शुरुआत 30 जून से होगी, वहीँ टेस्ट मैच 14 जुलाई से शुरू होगा. सीरीज को लेकर श्रीलंका की टीम पहले ही घोषित की जा चुकी है। उनकी टीम में भी कुछ नए खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। पहली बार श्रीलंका का दौरा कर रही जिम्बाब्वे की टीम के लिए वहां की पिचों और वातावरण को समझना आसान नहीं होगा। उनके खिलाड़ी भी इन परिस्थितियों से अनभिज्ञ है। एकदिवसीय टीम सोलोमन मायर, हैमिल्टन मसाकाद्जा, रयान बर्ल, ग्रेम क्रीमर (कप्तान), क्रैग इरविन, शॉन विलियम्स, पीटर मूर (विकेटकीपर), सिकंदर रजा, तेंडई चतारा, क्रिस एमपोफु, डॉनाल्ड तिरीपानो, रिचर्ड नगरवा, वेलिंग्टन मसाकाद्जा, मैलकॉम वॉलर, चामू चिभाभा, तैरिसई मसाकाद्जा टेस्ट टीम रेगिस चकाबवा, हैमिल्टन मसाकाद्जा, रयान बर्ल, ग्रेम क्रीमर (कप्तान), क्रैग इरविन, शॉन विलियम्स, पीटर मूर (विकेटकीपर), सिकंदर रजा, तेंडई चतारा, क्रिस एमपोफु, डॉनाल्ड तिरीपानो, नाथन वॉलर, वेलिंग्टन मसाकाद्जा, मैलकॉम वॉलर, कार्ल मुम्बा, तैरिसई मसाकाद्जा