17 जून से इंग्लैंड में होने वाली त्रिकोणीय एकदिवसीय सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ए टीम का ऐलान हो गया है। जेसन मोहम्मद को टीम की कप्तानी सौंपी गई है। वेस्टइंडीज ए के अलावा इस त्रिकोणीय सीरीज में इंग्लैंड लायंस और भारत ए की टीमें भी हिस्सा लेंगी। ट्राई सीरीज का पहला मैच घरेलू टीम इंग्लैंड लायंस और भारत ए की टीम के बीच 22 जून को डर्बी में खेला जाएगा। हालांकि वेस्टइंडीज ए अपना पहला मैच 23 जून को डर्बी में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ खेलेगी। टीम का ऐलान करते हुए मुख्य चयनकर्ता कोर्टने ब्राउन ने कहा, "हमने 2019 विश्वकप को देखते हुए इस टीम का चयन किया है। हमारी एकदिवसीय टीम के कुछ खिलाड़ी भी इस टीम का हिस्सा होने वाले हैं। सुनील एम्ब्रिस चोट के बाद वापसी कर रहे हैं और हमारी नज़र इस चीज़ पर भी होगी कि इनमें से कोई खिलाड़ी विश्वकप का हिस्सा बन सकते हैं या नहीं।" वेस्टइंडीज की टीम त्रिकोणीय सीरीज से पहले दो अभ्यास मैच भी खेलने वाली है। टीम का पहला अभ्यास मैच 17 जून को वॉर्विकशायर के खिलाफ एजबेस्टन में होगा, दो दूसरा मुकाबला 19 जून को वोस्टरशायर के खिलाफ वॉस्टर में खेला जाएगा। एकदिवसीय सीरीज के बाद वेस्टइंडीज ए की टीम भारतीय ए टीम के खिलाफ दो अनाधिकृत टेस्ट खेलेगी, जिसका पहला मैच 4 जुलाई से और दूसरा मैच 10 जुलाई से खेला जाएगा। एकदिवसीय त्रिकोणीय सीरीज इंग्लैंड लायंस vs भारत ए: 22 जून, डर्बी इंग्लैंड लायंस vs वेस्टइंडीज ए: 23 जून डर्बी वेस्टइंडीज ए vs भारत ए: 25 जून, लेस्टर इंग्लैंड लायंस vs भारत ए: 26 जून, लेस्टर इंग्लैंड लायंस vs वेस्टइंडीज ए: 28 जून नॉर्थेम्पटन वेस्टइंडीज ए vs भारत ए: 29 जून, नॉर्थैम्पटन
इंग्लैंड लायंस और भारत ए के खिलाफ होने वाली ट्राई सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ए की टीम:
जेसन मोहम्मद (कप्तान), सुनील एम्ब्रिस, जरमेन ब्लैकवुड, डॉमिनिक ड्रैक्स, चंद्रपॉल हेमराज, रहकीम कोर्नवॉल, चेमर होल्डर, आंद्रे मैक्कार्थी, कीमो पॉल, रोवमैन पॉवेल, रेमन रेफर, डेवॉन थॉमस, ओशेन थॉमस और जोमेल वॉरिकन।