WI'A'vsIND'A', पहला अनाधिकारिक टेस्ट: शहबाज नदीम की घातक गेंदबाजी के बाद भारतीय टीम जीत के करीब 

Ankit
शहबाज नदीम
शहबाज नदीम

वेस्टइंडीज दौरे पर गई इंडिया ए ने पहले अनाधिकृत टेस्ट में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। तीसरे दिन के खेल की समाप्ति तक इंडिया ने अपनी दूसरी पारी में एक विकेट खोकर 29 रन बना लिए हैं। टीम को 69 रनों की दरकार है, जबकि उनके 9 विकेट सुरक्षित हैं।

दूसरे दिन के स्कोर 299/8 से आगे खेलने उतरी भारतीय टीम मात्र 13 रन ही जोड़ सकी और अपनी पहली पारी में 312 रनों पर सिमट गई। रिद्धिमान साहा 71 रन बनाकर आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज बने। इंडिया ने पहली पारी के आधार पर 84 रनों की बढ़त बनाई।

वेस्टइंडीज की दूसरी पारी की खराब शुरुआत रही। उन्होंने 51 रन तक अपने दो विकेट खो दिए। रोस्टन चेस और ब्रुक्स ने तीसरे विकेट के लिए 79 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाला। टीम को तीसरा झटका रोस्टन के रूप में 130 के स्कोर पर लगा। उन्होंने 32 रन बनाये। अगले बल्लेबाज ब्लैकवुड और अच्छी बल्लेबाजी कर रहे शामारह ब्रुक्स ने चौथे विकेट के लिए 29 रन जोड़े। इस दौरान ब्रुक्स ने अपना अर्धशतक पूरा किया।

ब्रुक्स 159 के स्कोर पर सर्वाधिक 53 रन बनाकर शहबाज़ नदीम का शिकार बने। इसके बाद पूरी टीम लड़खड़ा गयी और 180 रनों पर सिमट गई। वेस्टइंडीज टीम ने अपने अंतिम 6 विकेट 21 रन जोड़कर गवां दिए। ब्लैकवुड ने मध्यक्रम में उपयोगी 25 रन बनाये। इंडिया ए की ओर से शहबाज़ नदीम ने 5 जबकि मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट लिए।

यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज दौरे पर वनडे और टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान

वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी के आधार पर भारत के सामने 97 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में प्रियंक पांचाल और अभिमन्यू ईश्वरन ने पहले विकेट के लिए 29 रन जोड़े। पांचाल 5 रन बनाकर कोर्नवॉल द्वारा आउट हुए। उनके आउट होते ही तीसरे दिन का खेल समाप्त हुआ।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links