वेस्टइंडीज दौरे पर गई इंडिया ए ने तीसरे अनाधिकृत एकदिवसीय मैच में वेस्टइंडीज ए को 148 रनों से हरा दिया। भारत के कप्तान मनीष पांडे ने शानदार शतकीय पारी खेली जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस जीत के साथ ही इंडिया ए ने 5 मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया ए की शुरूआत खराब रही। टीम के सलामी बल्लेबाज अनमोलप्रीत सिंह बिना खाता खोले ही 13 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। अगले बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने शुबमन गिल के साथ मिलकर टीम को मुश्किल परिस्थितियों से उबारा और 109 रनों की साझेदारी की। इसके बाद क्रीज पर जम चुके अय्यर 47 और शुबमन गिल 77 रन बनाकर आउट हो गए।
पारी के 29वें ओवर में 137 रन पर तीन विकेट गिरने के बाद कप्तान मनीष पांडे क्रीज पर आए और एक छोर से पारी को संभाला। दूसरे छोड़ पर उन्हें हनुमा विहारी (29) और ईशान किशन (24) का साथ मिला लेकिन कोई बल्लेबाज ज्यादा देर टिक नहीं पाया। मनीष पांडे ने शानदार शतक लगाया और भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में 295/6 का स्कोर बनाया। वेस्टइंडीज की ओर से कॉर्नवॉल और शेफोर्ड ने 2-2 विकेट लिए।
जवाब में वेस्टइंडीज ने सधी हुई शुरुआत की ओर जॉन कैम्पबेल (21) और सुनील एम्ब्रिस (31) ने पहले विकेट के लिए 10 ओवरों में 51 रन जोड़े। इसके बाद टीम ने निरन्तर अन्तराल पर अपने विकेट गंवाए। टीम का मध्यक्रम बुरी तरह से लड़खड़ा गया और 147 रनों पर पूरी टीम ढेर हो गई।
निचले क्रम में कीमो पॉल ने सर्वाधिक 34 रन बनाए। भारत की ओर से क्रुणाल पांड्या ने 25 रन देकर 5 विकेट लिए। इसके अलावा हनुमा विहारी ने 23 रन देकर 2 विकेट लिए।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
इंडिया ए- 295/6 (मनीष पांडे-100 रन, रहक़ीम कॉर्नवॉल 37/2)
वेस्टइंडीज ए- 147/10 (कीमो पॉल-34 रन, क्रुणाल पांड्या-25/5)
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।