ZIMvWI, पहला टेस्ट: जिम्बाब्वे ने वेस्टइंडीज को 219 रनों पर ऑल आउट किया

जिम्बाब्वे ने क्वींस स्पोर्ट्स क्लब बुलावायो में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन अच्छी शुरुआत की है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम को जिम्बाब्वे के गेंदबाजों ने महज 219 रनों पर ही समेट दिया। जबकि दिन का खेल खत्म होने तक जिम्बाब्वे ने बिना किसी नुकसान के 19 रन बना लिए हैं। वो वेस्टइंडीज की पहली पारी के आधार पर अभी 200 रन पीछे है। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही और महज 14 रन के स्कोर पर क्रेग ब्रैथवट 3 रन बनाकर आउट हो गए। चौथे विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी को छोड़ दें तो वेस्टइंडीज की टीम के नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। 200 रनों के अंदर ही वेस्टइंडीज की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। इसके बाद वेस्टइंडीज ने अपने आखिरी 5 विकेट महज 17 रन जोड़कर गंवा दिए। पुछल्ले बल्लेबाज बिल्कुल भी क्रीज पर नहीं टिक पाए। वेस्टइंडीज के लिए किरेन पॉवेल ने 56 और शाई होप ने नाबाद 90 रन बनाए। इसके अलावा रोश्टन चेस ने भी 31 रनों की पारी खेली। शाई होप एक छोर पर खड़े रहे, पर दूसरे छोर पर उन्हे किसी भी बल्लेबाज का साथ नहीं मिला। वेस्टइंडीज के बल्लेबाज एक-एक करके पवेलियन लौटते गए और शाई होप निराश खड़े देखते रहे। जिम्बाब्वे के लिए कप्तान ग्रीम कीमर ने शानदार गेंदबाजी की, उन्होंने 64 रन देकर 4 विकेट चटकाए। सीन विलियम्स ने अपने कप्तान का अच्छा साथ दिया और 13 ओवरों में 20 रन देकर 3 विकेट निकाला। वेस्टइंडीज के पहली पारी के 219 रनों के जवाब में जिम्बाब्वे ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक बिना किसी विकेट के नुकसान के 19 रन बना लिए हैं। सोलोमन मिरे 17 रन बनाकर क्रीज पर हैं जबकि हैमिल्टन मस्काद्जा ने अभी तक अपना खाता नहीं खोला है। अब देखना ये होगा कि कल वेस्टइंडीज की टीम जिम्बॉब्वे को जल्द समेट पाती है या नहीं या फिर जिम्बाब्वे एक बड़ी बढत लेने में कामयाब रहेगा। अनुभवी ब्रेंडन टेलर की वापसी के बाद जिम्बाब्वे की टीम मजबूत हो गई है।

Edited by Staff Editor