वेस्टइंडीज़ क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने हाल ही में महेंद्र सिंह धोनी जैसा क्रिकेटर बनने की इच्छा ज़ाहिर की है। उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान की तारीफ करते हुए उनको शानदार खिलाड़ी भी बताया है। आपको बता दें कि ड्वेन ब्रावो ने अपने आधिकारिक इन्स्टाग्राम अकाउंट के ज़रिये एक वीडियो साझा की है। जिसमें वह वीडियो जॉकी अनुषा के साथ एक इन्टरव्यू देते दिखाई दे रहे हैं। जिसमें अनुषा उनसे कई सवाल करती हैं और ड्वेन ब्रावो उनके सवालों का जवाब देते जाते हैं। लेकिन जब अनुषा ने ब्रावो से पूछा "अगर आपको एक दिन के लिए दूसरा क्रिकेटर बनने का मौका मिले तो आप कौनसा खिलाड़ी बनना चाहेंगे?" इसके बाद ऑलराउंडर ने जवाब देते हुए कहा "महेंद्र सिंह धोनी" साथ ही उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान की तारीफ करते हुए कहा "धोनी कैप्टन कूल हैं तथा एक शानदार खिलाड़ी भी" गौरतलब है कि एमएस धोनी और ड्वेन ब्रावो आईपीएल की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के साथी खिलाड़ी रहे हैं। जिन्होंने मिलकर इस टीम को बहुत सारे मैच भी जिताए हैं। फिलहाल चेन्नई सुपरकिंग्स पर प्रतिबंध लगा हुआ है। बताया जा रहा है कि यह टीम आईपीएल 2018 में वापसी करने वाली है। इसके अलावा ड्वेन ब्रावो मौजूदा आईपीएल संस्करण में गुजरात लायंस का हिस्सा हैं। लेकिन वह चोटिल होने के कारण आईपीएल के दसवें संस्करण में अभी तक एक भी मैच नहीं खेल एक हैं। बता दें कि गुजरात लायंस के लिए आईपीएल 2017 बिलकुल भी अच्छा नहीं गुज़रा है। लायंस मौजूदा आईपीएल संस्करण में प्ले-ऑफ़ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी है। बुधवार को कानपुर में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ अपने आखिरी मैच में भी गुजरात लायंस को 2 विकेटों से हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन इस दौरान एक हसीन नज़ारा देखने को मिला था। जहां सुरेश रैना का समर्थक मैच के दौरान सुरक्षाकर्मियों को चख्मा देते हुए सुरेश रैना के पांव छूने और उनसे ऑटोग्राफ लेने मैदान के बीच पहुँच गया था।