दूसरे टेस्ट में बेहद मजबूत स्थिति में पहुंची पाकिस्तान, वेस्टइंडीज के लिए वापसी मुश्किल

अबू धाबी में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन पाकिस्तान ने मैच पर पूरी तरह से अपना शिकंजा कस लिया है। पहली पारी में वेस्टइंडीज को 224 रनों पर ऑल आउट करके पाकिस्तान ने 228 रनों की विशाल बढ़त ले ली। हालांकि पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को फॉलोऑन के लिए नहीं कहा और तीसरे दिन स्टंप्स के समय उन्होंने दूसरी पारी में 114/1 का मजबूत स्कोर बना लिया है। पाकिस्तान की कुल बढ़त अब 342 रनों की हो गई है और वेस्टइंडीज के लिए इस मैच में अब वापसी मुश्किल है। दूसरे दिन वेस्टइंडीज ने 106/4 के स्कोर से आज का खेल शुरू किया और थोड़ी ही देर में विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। लंच के समय वेस्टइंडीज का स्कोर 151/6 था और चाय के समय पूरी टीम 224 रनों पर ऑल आउट हो गई। वेस्टइंडीज की तरफ से कप्तान जेसन होल्डर ने नाबाद 31 रन बनाये और उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज टिक कर नहीं खेल सका। पाकिस्तान की तरफ से यासिर शाह ने 4, राहत अली ने 3 और सोहैल खान ने 2 विकेट लिए। पहली पारी में 228 रनों से पिछड़ने के बाद वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में भी गेंदबाजी में अच्छी शुरुआत नहीं की। सामी असलम ने अजहर अली के साथ पहले विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी कर दी। सामी असलम 50 रन बनाकर शैनन गेब्रियल की गेंद पर आउट हो गये। ये असलम का चौथा अर्धशतक था। अजहर अली ने इसके बाद टेस्ट क्रिकेट में अपना 21वां अर्धशतक पूरा किया और स्टंप्स के समय 52 रन बनाकर नाबाद थे। उनके साथ असद शफीक 5 रन बनाकर खेल रहे थे। अब देखना है कि कल पाकिस्तान कितने देर और बल्लेबाजी करके वेस्टइंडीज को बल्लेबाजी के लिए बुलाती है। शुरुआत को देखते हुए पाकिस्तान के कप्तान मिस्बाह-उल-हक़ कैरिबियाई टीम को 500 रनों का लक्ष्य दे सकते हैं। पाकिस्तान टीम इस सीरीज में 2-0 की बढ़त लेने से कुछ ही दूर है और कोई चमत्कार ही वेस्टइंडीज को इस टेस्ट में हार से बचा सकता है। स्कोरकार्ड: पाकिस्तान: 452 एवं 114/1 (अजहर 52*, सामी असलम 50) वेस्टइंडीज: 224 (ब्रावो 43, होल्डर 31*, यासिर शाह 4/86)

Edited by Staff Editor