वेस्टइंडीज-अफगानिस्तान तीसरा एकदिवसीय बारिश की भेंट चढ़ा, सीरीज 1-1 पर समाप्त

वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान के बीच तीसरा और अंतिम एकदिवसीय मैच टॉस के बाद बारिश की भेंट चढ़ गया और सीरीज भी 1-1 की बराबरी पर समाप्त हो गई। यह मैच सेंट लूसिया में खेला जाना था। गौरतलब है कि तीन वन-डे मैचों की सीरीज का पहला मैच अफगानिस्तान ने जीता था और दूसरा वेस्टइंडीज ने जीतकर सीरीज में बराबरी की थी। मैच के लिए दो घंटे देरी से टॉस होने के बावजूद कोई गेंद नहीं फेंकी जा सकी। अफगानिस्तान के कप्तान असगर स्टानिकजई ने टॉस जीत लिया था लेकिन इस मौके को वे भुना नहीं पाए। तेज बारिश ने ग्राउंड स्टाफ को पिच कवर करने पर मजबूर कर दिया और मैच को एक अनिश्चतकालीन देरी पर धकेल दिया। अफगानिस्तान के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था लेकिन बारिश लगातार जारी रहने के कारण मैच रद्द करने की घोषणा कर दी गई। वेस्टइंडीज क्रिकेट से जुड़ी एक और खबर के अनुसार उनके कोच स्टुअर्ट लॉ ने मेजबान ब्रॉडकास्टर से बातचीत में कहा कि उनके खिलाड़ी मेहमान टीम के मुकाबले काफी कम अनुभवी हैं। उन्हें विपक्षी टीम के सामने संघर्षों की सीढियां चढ़ते हुए देखा गया है ऐसे में इंडीज को 2019 के विश्वकप में सीधा प्रवेश मिलना भी कठिन नजर आ रहा है। विश्व क्रिकेट की शीर्ष आठ टीमों को सितम्बर में लोक किया जाएगा। बांग्लादेश फिलहाल चैम्पियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह बना चुका है, वहीँ पाकिस्तान ने भी फाइनल का सफर तय कर लिया है। इस तरह वेस्टइंडीज के लिए वन-डे रैंकिंग का फासला काफी अधिक होने से विश्वकप में खेलने के लिए क्वालीफाइंग मुकाबले खेले बिना प्रवेश पाना आसन नहीं होगा। विश्वकप 2019 के लिए अप्रैल 2018 में सहायक राष्ट्रों के साथ 10 टीमों को एक प्रतियोगिता खेलनी होगी, इसमें से 2 टीमों को विश्वकप में खेलने के लिए प्रवेश दिया जाएगा। अफगानिस्तान ने वेस्टइंडीज में जाकर शानदार खेल दिखाते हुए क्रिकेट जगत को काफी हैरान किया है लेकिन उनकी क्रिकेट की हर कोई तारीफ़ कर रहा है।

Edited by Staff Editor