WIvSL: दूसरे टेस्ट के पांचवें दिन बारिश ने डाला खलल, मुकाबला ड्रॉ रहा

वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट पांचवें दिन ड्रॉ रहा। 291 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम ने 5 विकेट पर 147 रन बनाए। अंतिम सत्र में बारिश के कारण मैच रोकना पड़ा और फिर वापस खेल शुरू नहीं हो सका। श्रीलंका की दूसरी पारी 342 रनों पर समाप्त हुई। इससे पहले मेहमान टीम की दूसरी पारी समाप्त करने में कैरेबियाई गेंदबाज शैनन गैब्रियल ने कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने अपनी धारदार गेंदबाजी के दम पर पर 8 विकेट चटकाए। कुसल मेंडिस ने सबसे अधिक 87 रन बनाए। उनके अलावा निरोशन डिकवेला ने भी 68 रनों की पारी खेली। इस तरह पूरी श्रीलंकाई टीम 342 बनाकर आउट हुई और मेजबान को 291 रनों का लक्ष्य देने में सफल रही। कीमार रोच ने भी 2 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की शुरआत अच्छी नहीं रही। ड्वेन स्मिथ 1 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद काइरन पॉवेल भी 2 रन बनाकर आउट हुए। यहाँ से कार्लोस ब्रैथवैट (59) और शाई हॉप (39) ने पारी संभाली। इनके आउट होने के बाद एक बार फिर पारी लड़खड़ाने लगी। बारिश ने श्रीलंका की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। स्कोर इस समय 147/5 था और खेल पुनः शुरू नहीं होने की वजह से मैच ड्रॉ हो गया। वेस्टइंडीज की टीम सीरीज में अभी 1-0 से आगे है। श्रीलंका ने पहली पारी में 253 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज की ने पहली पारी में 300 रन बनाए थे। मेजबान टीम के गेंदबाज शैनन गैब्रियल को मैच में 13 विकेट चटकाने के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। संक्षिप्त स्कोर श्रीलंका: 253/10, 342/10 वेस्टइंडीज: 300/10, 147/5