वेस्‍टइंडीज क्रिकेट में आया भूचाल, चार खिलाड़ियों ने संन्यास लेकर चौंकाया

(Photo Courtesy: WICB)
(Photo Courtesy: WICB)

वेस्‍टइंडीज (West Indies Women Cricket Team) की अनीसा मोहम्‍मद (Anisa Mohammed), शकीरा सेलमन (Shakera Selman), किसिया नाइट (Kysia Knight) और कैशोना नाइट (Kyshona Knight) ने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास की घोषणा की। ये चारों खिलाड़ी 2016 टी20 वर्ल्‍ड कप चैंपियन स्‍क्‍वाड का हिस्‍सा थीं।

2003 में 15 साल की उम्र में अपना वनडे डेब्‍यू करने वाली ऑफ स्पिनर मोहम्‍मद वनडे और टी20 इंटरनेशनल प्रारूप में वेस्‍टइंडीज के लिए सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं। उन्‍होंने 141 वनडे में 180 विकेट जबकि 117 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 125 विकेट लिए। वह टी20 इंटरनेशनल प्रारूप में 100 विकेट लेने वाली पहली क्रिकेटर (पुरुष या महिला) हैं, साथ ही टी20 इंटरनेशनल हैट्रिक लेने वाली वेस्‍टइंडीज की पहली महिला क्रिकेटर भी हैं।

मोहम्‍मद ने पांच वनडे वर्ल्‍ड कप और सात टी20 वर्ल्‍ड कप में वेस्‍टइंडीज का प्रतिनिधित्‍व किया। उन्‍होंने अपना आखिरी अंतरराष्‍ट्रीय मैच मार्च 2022 में खेला था, जो वनडे वर्ल्‍ड कप में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच था।

अनीसा मोहम्‍मद ने कहा, 'पिछले 20 साल शानदार रहे। मैंने इसके प्रत्‍येक मिनट का आनंद उठाया। उतार-चढ़ाव आए। मेरा मानना है कि खेल से दूर होने का समय आ गया है और जैसे मैंने अपना समय जी लिया, वैसे युवाओं को उनके सपने साकार करने का मौका दिया जाए। मैं काफी सम्‍मानित महसूस करूंगी कि अपने करियर में 258 बार मरून जर्सी पहनी।'

वहीं मध्यम गति की गेंदबाज सेलमन का अंतरराष्‍ट्रीय करियर 2008 में आयरलैंड के खिलाफ डबलिन में वनडे मैच के साथ हुआ था। उन्‍होंने 100 वनडे में 86 विकेट जबकि 96 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 51 विकेट लिए। उन्‍होंने वेस्‍टइंडीज के लिए अपना आखिरी मैच फरवरी 2023 में दक्षिण अफ्रीका में संपन्‍न टी20 वर्ल्‍ड कप में खेला था।

सेलमन ने कहा, 'मैं लीजेंड्स के साथ और खिलाफ खेलकर खुश हूं। मैं भाग्‍यशाली हूं कि इनमें से कुछ को आउट कर सकी। मेरा लक्ष्‍य हमेशा से लोगों को अपना सपना पूरा करने के लिए प्रेरित करने का रहा। अब मैं अपने करियर के अगले पड़ाव की तरफ बढ़ रही हूं तो मेरा ध्‍यान लगातार नए तरीकों से खेल को अपने जुनून के बारे में बताने का रहेगा।'

जुड़वा बहने किसिया और कैशोना ने वेस्‍टइंडीज के लिए अपना डेब्‍यू क्रमश: 2011 और 2013 में किया। विकेटकीपर बल्‍लेबाज किसिया ने 87 वनडे में 1327 रन और 70 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 801 रन बनाए। वहीं, मिडिल ऑर्डर बल्‍लेबाज कैशोना ने 51 वनडे में 851 रन और 55 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 546 रन बनाए। दोनों ने दिसंबर 2022 में इंग्‍लैंड के खिलाफ ब्रिजटाउन में टी20 इंटरनेशनल मैच खेला, जो उनका आखिरी इंटरनेशनल मैच था।

नाइट ने कहा, 'यह आनंदमयी और शानदार सफर का अंत है। हम अपने परिवार, दोस्‍तों, टीम के साथियों और समर्थकों का धन्‍यवाद अदा करना चाहते हैं, जिन्‍होंने इतने सालों तक लगातार प्‍यार दिया। आप लोगों के प्‍यार के बिना यह संभव नहीं था और हम हमेशा इसके आभारी रहेंगी। आखिर में क्रिकेट वेस्‍टइंडीज को धन्‍यवाद जिन्‍होंने यह मौका दिया और हम जिंदगीभर के लिए यादें बना सके।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications