इंग्लैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज टेस्ट टीम की घोषणा

वेस्टइंडीज क्रिकेट चयनकर्ताओं ने इंग्लैंड के खिलाफ अगस्त में होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अपनी मजबूत टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया है। वेस्टइंडीज ने दो नए चेहरों को टीम में पहली बार शामिल किया है, जिसमें काइल होप और रैमन रीफर को जगह दी गई है। चयनकर्ताओं ने इंग्लैंड की मौजूदा स्थिति को देखते हुए मजबूत 15 सदस्यीय टीम चुनी है। वेस्टइंडीज की घरेलू टीम गयाना की तरफ से खेलते हुए ऑलराउंडर रैमन रीफर ने शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने घरेलू सत्र में अपनी टीम की तरफ से ऑलराउंडर प्रदर्शन करते हुए 36 विकेट चटकाए, वहीँ उन्होंने 450 रन भी बनाए, जिसकी बदौलत उनको इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया है। दूसरी तरफ चयनकर्ताओं ने तेज़ गेंदबाज़ केमार रोच को भी टीम में चयनित किया है, उन्होंने भी घरेलू सत्र में शानदार प्रदर्शन करते हुए 23 विकेट चटकाए हैं। वेस्टइंडीज क्रिकेट के एक आधिकारिक सूत्र ने बताया, "केमार रोच की वापसी से हमें बहुत ख़ुशी हुई है। उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। वो राष्ट्रीय टीम में वापसी के हकदार हैं। उनकी गेंदबाजी में अब और निखार आया है। फिलहाल रोच अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं।" इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज 17 अगस्त से शुरू होगी, वहीँ वर्तमान में इंग्लैंड दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच प्रगति पर है। वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पेहला टेस्ट मैच डे-नाईट होगा। उसके बाद दूसरा तथा तीसरा टेस्ट मैच क्रमशः लीड्स और लॉर्ड्स में खेले जाएंगे। वेस्टइंडीज की टीम इस प्रकार है: जेसन होल्डर (कप्तान), क्रैग ब्रेथवेट, देवेन्द्र बिशू, जरमैन ब्लेकवुड, रोस्टन चेस, मिगुल कमिंस, शेन डॉरिच (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमेयर, काइल होप, एस होप, ए जोसेफ, किरन पॉवेल, रैमन रीफर और केमार रोच

Edited by Staff Editor