भारत के खिलाफ शेष वन-डे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम का ऐलान

वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ शेष वन-डे सीरीज के लिए 13 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। विंडीज टीम ने काइल होप और सुनील एम्ब्रिस के रूप में दो नए चेहरे शामिल किए। 28 वर्षीय होप विंडीज टीम के बल्लेबाज शाए होप के बड़े भाई हैं, जबकि 24 वर्षीय एम्ब्रिस विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। दोनों को शेष तीन वन-डे मैचों के लिए टीम में मौका मिला है और उम्मीद है कि दोनों अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू करने में सफल होंगे। बता दें कि पांच मैचों की वन-डे सीरीज में भारत 1-0 से आगे है। सीरीज का पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था जबकि दूसरे वन-डे में मेहमान टीम ने 105 रन से जीत दर्ज की थी। क्रिकेट वेस्टइंडीज चयनकर्ताओं के चेयरमैन कोर्टनी ब्राउन ने कहा, 'सुनील एम्ब्रिस और काइल होप दो प्रतिभावान युवा खिलाड़ी हैं, जिन्हें घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के आधार पर चुना गया है। उन्होंने कहा, 'काइल ने हमारी पिछली 'ए' टीम के साथ श्रीलंका के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था। इसके अलावा पीसीएल प्रतिस्पर्धा में भी उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की थी।' यह भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया-वेस्टइंडीज मैच में टॉस पर हुई गड़बड़ी ब्राउन ने आगे कहा, 'सुनील ने रीजनल सुपर 50 वन-डे टूर्नामेंट और इस वर्ष पीसीएल फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया। वो हमारे लिए मध्यक्रम के उपयुक्त विकल्प बने, इसलिए उनका चयन किया गया।' ब्राउन के मुताबिक होप और एम्ब्रिस के पास मजबूत भारतीय टीम के खिलाफ अपने आप को साबित करने का शानदार मौका है। उन्होंने कहा कि दोनों क्रिकेटरों के पास भारत के खिलाफ अपनी शैली दिखाने और टीम के लिए उम्दा योगदान देने का बेहतरीन मौका है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा वन-डे शुक्रवार को नॉर्थ साउंड मैदान पर खेला जाएगा। वेस्टइंडीज की टीम : सुनील एम्ब्रिस, देवेंद्र बिशु, रोस्टन चेस, मिगुएल कमिंस, जेसन होल्डर, काइल होप, शाए होप, अल्ज़ारी जोसफ, एविन लेविस, जेसन मोहम्मद, एश्ले नर्स, काइरन पॉवेल, रोवमन पॉवेल।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now