इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज का स्क्वाड हुआ घोषित, दो प्रमुख खिलाड़ियों की हुई वापसी 

Australia v West Indies - 2022 ICC Women
Australia v West Indies - 2022 ICC Women's Cricket World Cup

इंग्लैंड के खिलाफ आगामी तीन मैचों की घरेलू वनडे सीरीज (WI-W vs ENG-W) के लिए वेस्टइंडीज ने अपना स्क्वाड घोषित कर दिया है। स्क्वाड में कुल 14 खिलाड़ियों को जगह मिली है। वेस्टइंडीज की टीम में अनुभवी शेमेन कैम्पबेल और किसिया नाइट की वापसी हुई है। ये दोनों ही खिलाड़ी चोट से उबरकर वापसी कर रही हैं। तीन मैचों की यह सीरीज 4 से 9 दिसंबर के बीच एंटीगा में खेली जाएगी।

Ad

एक तरफ दो खिलाड़ियों की वापसी हुई है, वहीं स्टेफनी टेलर सीरीज का हिस्सा नहीं होंगी। टेलर को न्यूजीलैंड के खिलाफ सितम्बर हुई सीरीज के तीसरे वनडे में चोट लगी थी और वह अभी तक पूरी तरह से रिकवर नहीं कर पाईं हैं।

इसके अलावा चयनकर्ताओं ने बायें हाथ की अनकैप्ड स्पिनर कासिया स्कल्ट्ज को भी चुना है जिन्होंने आधिकारिक टीम का हिस्सा नहीं रहते हुए न्यूजीलैंड सीरीज के दौरान वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों के साथ दस दिवसीय अभ्यास शिविर में हिस्सा लिया था। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में स्क्वाड का हिस्सा रहने वालीं शामिलिया कोनेल, कायशोना नाइट, नताशा मैकलीन और अनकैप्ड तेज गेंदबाज जेनिलिया ग्लास्गो को बाहर का रास्ता दिखाया गया है।

वेस्टइंडीज और इंग्लैंड दोनों को ही मौजूदा विमेंस चैंपियनशिप चक्र में अपनी-अपनी पहली सीरीज में हार का मुंह देखन पड़ा था। वेस्टइंडीज को न्यूजीलैंड ने 2-1 से हराया था, वहीं इंग्लैंड को अपने ही घर में भारतीय टीम के हाथों 3-0 से क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था। अंक तालिका में वेस्टइंडीज पांचवें और इंग्लैंड की टीम सातवें स्थान पर है। अगले वनडे वर्ल्ड कप के लिए अंक तालिका में टॉप 5 पर रहने वाली टीमों को डायरेक्ट क्वालिफिकेशन का मौका मिलेगा। ऐसे में दोनों ही टीमों का प्रयास अच्छा करने का होगा।

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज का स्क्वाड

हेली मैथ्यूज (कप्तान), शकीरा सेलमन (उप कप्तान), आलिया एलेन, शेमेन कैम्पबेल (विकेटकीपर), एफी फ्लेचर, चेरी एन फ्रेजर, शबिका गजनबी, शेनेटा ग्रिमंड, चिनेल हेनरी, किसिया नाइट (विकेटकीपर), चिडियन नेशन, करिश्मा रामहैरक, कासिया स्कल्ट्ज, रशादा विलियम्स।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications