इस साल 31 मई को टी20 विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज और विश्व एकादश के बीच लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर टी20 मैच कराने का फैसला लिया गया है। इस मैच का आयोजन एक चैरिटी मैच के तौर पर किया जायेगा। दरअसल कैरिबियाई देश में आये तूफ़ान के चलते वहां के क्रिकेट स्टेडियम बेहद जर्जर हालात में पाए गए, जिसके चलते इन स्टेडियम की मरम्मत करवाने के लिए पैसे जमा करने के लिए इस मैच का आयोजन करने का फैसला लिया गया। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने इंग्लैंड व वेल्स क्रिकेट बोर्ड के साथ मिलकर इस मैच को अंतरराष्ट्रीय मैच का दर्जा देने का निर्णय लिया है। इस मैच का प्रसारण लाइव किया जायेगा। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष डेव कैमरून ने एमसीसी को आधिकारिक बयान लिखते हुए कहा कि इरमा और मारिया नामक तूफ़ान से पूर्व कैरिबियाई देशों के कुछ हिस्सों में भारी नुकसान हुआ हुआ है। इसलिए वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने इन क्षेत्रों की भरपाई करने का अहम निर्णय लिया। हमारा क्रिकेट बोर्ड एक टी20 मैच के जरिए यहाँ हुए नुकसान की भरपाई करना चाहता है, जिसके लिए हम एमसीसी, आईसीसी और ईसीबी की सहमति का धन्यवाद करना चाहते हैं। मुझे उम्मीद है कि यह मैच बहुत ही रोमांचक होगा और यह एक नया कदम होगा, जिससे हम इस तरह की आपदाओं के प्रति जागरूक हों सके। एमसीसी के चीफ एग्जीक्यूटिव और सेक्रेटरी गाय लवेंडर ने कहा कि हम इस अनोखे मैच के आयोजन करने के लिए हम पूरी तरह से सहमत है। आखिरी बार वेस्टइंडीज और विश्व एकादश के बीच इस तरह के मैच का आयोजन साल 1966 में हुआ था। एमसीसी के रिश्ते वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के साथ काफी अच्छे हैं और हम उनकी मदद करने के लिए तैयार हैं। एमसीसी के अलावा ईसीबी के चीफ कॉलिन ग्रेव्स ने कहा कि पिछले 2 हफ़्तों में कैरिबियाई देशों में इस तरह के 5 तूफ़ान देखे गए हैं, जो बेहद खतरनाक रहे और पूरी दुनिया पर इसका प्रभाव पड़ा है। हम वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के इस पहल का स्वागत करते हैं और उनकी मदद करना चाहते हैं।