वेस्टइंडीज ने दूसरे एकदिवसीय में अफगानिस्तान को 4 विकेट से हराया

अफगानिस्तान के खिलाफ पहले वन-डे में 63 रनों से शिकस्त खेलने वाली वेस्टइंडीज ने दूसरे मैच में चार विकेट से जीत दर्ज करते हुए तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। अफगानिस्तान के बल्लेबाजों को शॉर्ट पिच गेंदों पर होने वाली समस्या को भांपते हुए इंडीज के तेज गेंदबाजों ने उन्हें महज 135 रन पर आउट कर दिया। गुलबदन नायब ने अफगान टीम की ओर से सर्वाधिक 51 रनों की पारी खेली। इंडीज के शाई हॉप को नाबाद 48 रनों की पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम का पहला विकेट 21 के कुल योग पर गिरा। उनके ओपनर बल्लेबाज जाद्रान को जेसन होल्डर ने अपनी ही गेंद पर 8 रन के निजी योग पर लपका। इसके बाद स्कोरबोर्ड में तीन रन ही जुड़े थे कि दूसरे ओपनर जावेद अहमदी को लेविस ने रनआउट कर दिया। उन्होंने 9 रन बनाए. इसके बाद रहमत शाह को गैब्रियल ने मोहम्मद के हाथों महज 1 रन के निजी योग पर कैच कराते हुए अफगानिस्तान को तीसरा झटका भी दे दिया। इस समय उनका कुल स्कोर 25 रन था। कुछ समय बाद समिउल्लाह शेनवारी भी गैब्रियल की गेंद पर पगबाधा आउट होकर पवेलियन चले गए और अफगानिस्तान का स्कोर 4 विकेट पर 34 रन हो गया। शुरुआत में चार विकेट गंवाकर मुश्किल में फंसी अफगानिस्तान की टीम को राहत नहीं मिली और असगर स्तानिकजई (11) के रूप में उन्हें पांचवां झटका जोसेफ ने हॉप के हाथों कैच कराते हुए दिया। इस समय टीम का कुल स्कोर 48 रन था और विकेट पतन रुकने का नाम नहीं ले रहा था, इसी कड़ी में 51 रन तक पहुंचते ही अफगानिस्तान का छठा विकेट मोहम्मद नबी के रूप में गिरा, उन्हें जोसेफ ने चेज के हाथों 13 रन के निजी योग पर कैच कराया। लगातार गिर रहे विकेटों के बीच गुलबदीन नायब एक छोर पर डटे रहे और छोटी-छोटी साझेदारियां करते चले गए। उन्होंने अफसर जैजई के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 30 रन जोड़े. टीम के कुल स्कोर 81 रन पर जैजई को चेज ने नर्स के हाथों कैच कराया। इसके बाद राशिद खान को 7 रन पर होल्डर ने हॉप के हाथों कैच कराते हुए मेहमान टीम का स्कोर 96/8 कर दिया। मुश्किल में फंसी टीम के लिए नायब एक नायक की भांति खड़े रहे और अर्धशतक जमाने के बाद नर्स की गेंद पर जोसेफ के हाथों अंतिम विकेट के रूप में 51 रन पर आउट हुए। इस तरह पूरी टीम 135 रन ही बना पाई। लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी रही, उनके ओपनर बल्लेबाज पॉवेल और लेविस ने पहले विकेट के लिए 40 रन जोड़ते हुए जीत की नींव रखी। पॉवेल को राशिद खान ने 12 रन के निजी योग पर मोहम्मद के हाथो कैच कराते हुए इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद लेविस भी राशिद खान की गेंद पर एल्बीडब्ल्यू आउट होकर चलते बने। उन्होंने 36 गेंदों पर 33 रनों की पारी खेली। जोनाथन कार्टर और जेसन मोहम्मद को गुलबदीन नायब ने क्रमशः 2 और 2 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटकर इंडीज का स्कोर 72/4 कर दिया लेकिन उनके बल्लेबाज हॉप एक छोर पर टिके हुए थे। उन्होंने चेज के साथ 26 और रोवमैन पॉवेल के साथ 25 रनों की साझेदारी कर लक्ष्य को प्राप्त करते हुए इंडीज को 4 विकेट से जीत दिलाकर सीरीज में 1-1 की बराबरी पर ला दिया। हॉप को नाबाद पारी के लिए मैच का श्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। संक्षिप्त स्कोर अफगानिस्तान: 135/10 (गुलबदीन 51, गैब्रियल 33/2, नर्स 37/2) वेस्टइंडीज: 138/6 (हॉप 48*, राशिद खान 26/3)